दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का रंगारंग समापन | Do divasiya varshik utsav ka rangarang samapan

दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का रंगारंग समापन

दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का रंगारंग समापन

आज़ाद नगर (अल्केश शाह) - द ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 2 दिवसीय रंगारन्ग कार्यक्रम सम्प्पन हुआ ।कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न प्रकार के खेल कूद का आयोजन किया,जिसमे सभी बच्चो ने सहभागिता की ।कार्यक्रम के दुसरे दिन शानदार डांस व नाट्यमंच प्रस्तूत किया ,जिसमे विधार्थियों ने स्वच्छ भारत,स्वच्छ नगर नाट्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी ।साथ ही अन्य विधार्थियों ने महाराष्ट्र का लावणी,गुजरात का गरबा ,तमिल डांस की पेर्रोडि की एक से बडकर प्रस्तुति दी ।मुख्य आकर्षण   कराटे की प्रस्तुती रही ,जिसमे लड़कियो ने विपरित परिस्थिति मे अपनी सुरक्षा केसे करे पर शानदार प्रदर्शन किया,साथ ही क्लास 5 th व 6 th के बच्चो ने  कई हेरत अंगेज कार्यक्रम किये । अंत में मुख्य अतिथि  जौबट विधायिका सुश्री कलावतीजी  भूरिया,संकल्प इंटरनेशनल स्कूल कुक्षी प्राचार्य वी के सिंगजी ,पुर्व d p c अरविंदजी  गहलौत,थाना प्रभारी कैलाशजी, बारिया,बी आर सी शेलेंद्रजी  डावर को शील्ड देकर सम्मानित किया ।प्राचार्य येसूदास,हिम्मत वाघेला,धर्मेंद्र लिम्बोला,अनिता चौहान,सैमसर,प्रज्ञा देवडा व अन्य स्टाफ का विषेश सहयोग रहा।संचालन पायल वाणी व मुस्कान सोनी ने  किया ।पधारे हुए सभी पालको व अथितियौ का  स्कूल डायरेक्टर अल्केश शाह ,दिपक भूरिया,सोनू शाह,वंदना पटेल  एवं चेयरमैन ड़ा किरीट पटेल ने आभार प्रगट किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post