आध्यात्मक यात्रा शिविर के प्रथम दिन जैन धर्म के इतिहास एवम धार्मिक क्रिया के महत्व को समझाया गया | Itihas evam dharmik kriya ke mahatv ko samjhaya gaya

आध्यात्मक यात्रा शिविर के प्रथम दिन जैन धर्म के इतिहास एवम धार्मिक क्रिया के महत्व को समझाया गया

आध्यात्मक यात्रा शिविर के प्रथम दिन जैन धर्म के इतिहास एवम धार्मिक क्रिया के महत्व को समझाया गया

राणापुर (ललित बंधवार) - नगर में आयोजित दो दिवसीय आध्यात्म यात्रा शिविर के प्रथम दिन  सूरत गुजरात से तरुण परिषद के हित जैन एवम देव जैन ने प्रथम सत्र में स्नात्र पूजन एवम मन्दिर विधि पर पाठशाला के बच्चों को जानकारी दी ।दोपहर में द्वितीय सत्र में सामायिक क्रिया की शुद्धता एवम जैन धर्म के इतिहास पर अपनी समझाइश दी। बच्चों को खेल खेल में जैन धर्म की बारीकियों से अवगत करवाया । शाम को प्रतिक्रमण और रात्रि में भक्ति का आयोजन हुआ । सुबह सूरत से आये ज्ञानातयन के बन्धुओ की अगवानी श्री मुनिसुव्रतजी  संघ अध्यक्ष चन्द्रसेन कटारिया ने की । दोपहर के सत्र की शुरुआत जिनेश्वर देव के सम्मुख दिपप्रज्ज्वलन कर वरिष्ठ श्री मनोहरलाल नाहर ने की । इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष पवन नाहर, जितेंद्र सालेचा,दिलीप सालेचा,प्रवीण नाहर,रजनीश नाहर,हितेश जैन,पूर्वेश जैन ,विनय कटारिया, कमलेश कटारिया सहित समाज के अनेक  नवयुवक ,वरिष्ठ जन उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News