अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा अध्यक्ष रविन्द्र नागेश्वर द्वारा समस्त समिति अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा | Akhil bhartiya gadwal samaj mahasabha adhyaksh ravindra nageshwar dwara samast samiti adhyaksh

अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा अध्यक्ष रविन्द्र नागेश्वर द्वारा समस्त समिति अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा अध्यक्ष रविन्द्र नागेश्वर द्वारा समस्त समिति अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - अखिल भारतीय गढ़वाल समाज के अध्यक्ष एवम गढ़वाल सामाजिक संगठन हीरापुर (भरवेली) के अध्यक्ष श्री रविन्द्र नागेश्वर एवम इनके पदाधिकारियों पर सामाजिक राशि एवम राज्य सभा सांसद निधि की राशि का दुरुपयोग एवम वित्तीय अनियमितता करने का गम्भीर आरोप लगाते हुए महासभा संचालन समिति के अध्यक्ष श्री सचेन्द्र सिलेकर एवम अन्य 9 सदस्यों ने माननीय कलेक्टर महोदय बालाघाट को एक लिखित शिकायत दिनांक 8/2/2019  को किये थे। शिकायत के सम्बंध में माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा दिनांक 6/3/2019 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग बालाघाट, सहायक कोषालय अधिकारी जिला कोषालय बालाघाट एवम संभागीय अभियंता लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू.-15 बालाघाट को संयुक्त जांच दल गठित कर शिकायत की उच्च स्तरीय जांच करवाया गया है। जांच दल द्वारा शिकायत की जांच की गई जिसमें

(1) भवन निर्माण कार्य से सम्बंधित राशि का निर्माण कार्य प्रारंभ होने के 02 वर्ष पूर्व अग्रिम आहरण किये जाने से बचत खाते में प्राप्त होने वाला निर्धारित ब्याज का नुकसान हुआ है।

(2) प्रशासकीय स्वीकृति आदेश क्रमांक 1673 दिनांक 6/11/2016 की शर्त क्रमांक 01 अनुसार उक्त भवन निर्माण कार्य सम्बन्धित किसी भी ठेकेदार/सप्लायरों को अग्रिम भुगतान किया जाना निषिद्ध है,किंतु अध्यक्ष द्वारा भवन  निर्माण कार्य प्रारंभ होने के 02 वर्ष अग्रिम आहरण किया गया है,अतः प्रशासकीय स्वीकृति आदेश में दर्शित शर्तो का उल्लंघन होना प्रतीत हुआ है।

(3) शिकायत में उल्लेखित शासकीय व्यक्ति को भवन निर्माण की राशि मे से राशि 91000/- (इनक्यानबे हजार) रुपये  का भुगतान किया जाना सन्देहात्पद होना प्रतीत हुआ है।

(4) सामाजिक संगठन के बैंक खाते से समिति के प्रस्ताव/अनुमोदन के बिना व्यय किया जाना पाया गया गया है। सामाजिक संगठन के खाते से किसी भी प्रकार के व्यय का भुगतान चैक द्वारा किया जाना चाहिए, किंतु अध्यक्ष द्वारा अधिकांश लेन-देन नगद आहरण कर किये गए है, जिससे वित्तीय अनियमितता की सम्भवना से इंकार नही किया जा सकता है।

(5) शिकायत में उल्लेखित सामाजिक खाते से आहरणों के विवरण के सम्बंध में सम्बंधित श्री रविन्द्र नागेश्वर द्वारा जांच समिति को प्रस्तुत नही किया जाना एवम उक्त राशि का कुछ भाग पुनः बैंक खाते में जमा किया जाना वित्तीय अनियमितता को प्रदर्शित करता है।

(6) गढ़वाल सामाजिक हीरापुर के नाम से संचालित सिंडिकेट बैंक हीरापुर भरवेली के खाते की समिति द्वारा संधारित कैशबुक में पृष्ठ क्रमांक का प्रमाणीकरण तथा प्रत्येक आहरण/मासिक व्यय किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी(अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष) द्वारा सत्यापित नही किये गए हैं जो कि संदेहास्पद प्रतीत होता है। 

शिकायत की जांच में जांच दल द्वारा राज्य सभा निधि की राशि का उपयोग में नियमों का पालन नही करना, भवन का कार्य नियम विरुद्ध किया जाना, एवम  राज्य सभा सांसद निधि की राशि एवम सामाजिक राशि की वित्तीय अनियमितता करना भी पाया गया है।

शिकायत की जांच होने के बाद श्री रविन्द्र नागेश्वर द्वारा दिनांक 1/12/2019 को बरघाट में राष्ट्रीय स्तर की बैठक आहूत की गई। बैठक में शिकायतकर्ता मध्यप्रदेश राज्य गढ़वाल समाज के अध्यक्ष एवम महासभा संचालन समिति के अध्यक्ष श्री सचेन्द्र सिलेकर एवम समिति के उपस्थित सदस्यों द्वारा श्री रविन्द्र नागेश्वर एवम इनके पदाधिकारीयो के विरुद्ध की गई शिकायत की जांच सही पाए जाने पर अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा अध्यक्ष श्री रविन्द्र नागेश्वर, सचिव एवम कोषाध्यक्ष से इसके सम्बन्ध में संतोषप्रद जवाब मांगा गया किंतु इन्होंने कोई सही जवाब नही दिया। ततपश्चात मध्यप्रदेश राज्य गढ़वाल समाज अध्यक्ष एवम महासभा संचालन समिति अध्यक्ष श्री सचेन्द्र सिलेकर एवम समिति के उपस्थित सदस्यों द्वारा श्री रविन्द्र नागेश्वर का पुरजोर विरोध करते हुए  इनके द्वारा बनाई गई समस्त समिति, युवा प्रकोष्ठ एवम कार्यकारिणी को भंग करने की मांग करते हुए इनके इस्तीफा की मांग किया गया।

सामाजिक राशि एवम राज्य सभा सांसद निधि की राशि का दुरुपयोग एवम वित्तीय अनियमितता का गम्भीर आरोप सिद्ध होने के कारण श्री रविन्द्र नागेश्वर द्वारा बनाये गए समस्त समिति, युवा प्रकोष्ठ एवम समस्त कार्यकारिणी को भंग करते हुए 28 फरवरी 2020 को कार्यकाल समाप्त होने के 3 महीने पूर्व ही विगत दिवस 1/12/2019 को अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिए है।

जांच दल की जांच रिपोर्ट के आधार पर शिकायतकर्ता मध्यप्रदेश राज्य गढ़वाल समाज अध्यक्ष एवम महासभा संचालन समिति अध्यक्ष श्री सचेन्द्र सिलेकर ने माननीय कलेक्टर महोदय से गढ़वाल सामाजिक संगठन हीरापुर (भरवेली) के अध्यक्ष, सचिव एवम अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा के अध्यक्ष, सचिव एवम कोषाध्यक्ष के विरुद्ध वैधानिक कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए अपराध दर्ज करने की मांग किये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post