देपालपुर प्रेस क्लब ने राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सोपा
देपालपुर (दीपक सेन) - मध्य प्रदेश का सबसे चर्चित हनी ट्रैप मामला एक बार फिर सुर्खियों में बना है। हनी ट्रैप मामले में पुलिस के लचीले रवैया व जांच निष्पक्ष नहीं करने के मामले में इंदौर के लोकप्रिय अखबार संझा लोकस्वामी के प्रधान संपादक जीतू सोनी दफ्तर में घर पर व अन्य प्रतिष्ठानों पर देर रात पुलिस ने छापे और सील करने की कार्यवाही समस्त मीडिया जगत के लिए स्तम्भ कर देने वाली है । सच्चाई से कलम चलाने वाले मीडिया संस्थानों पर अपराधियो की भांति कार्यवाही करना प्रेस की स्वतंत्रता पर बहुत बड़ा कुठाराघात है । जीतु सोनी पत्रकार जगत में एक ऐसा नाम है जिसे पर हर पत्रकार अपनी ताकत समझता है। कई पत्रकारों की प्रशाशन और गुंडों से रक्षा करने वाले जीतू सोनी पर चरित्रहीन अधिकारियों ने एक के बाद तीन केस झूठे केस लाद दिए है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए इंदौर जिले की देपालपुर प्रेस क्लब ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रतुल सिन्हा के नाम ज्ञापन सौंपा।
Tags
dhar-nimad