लालिमा योजना के अंतर्गत कन्या हाईस्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया
तिरला (बगदीराम चौहान) - दिनांक 7/12/2019 को विकासखंड तिरला के शासकीय कन्या हाईस्कूल तिरला में महिला बाल विकास विभाग द्वारा किशोरी बालिकाओं हेतु " लालिमा योजना " का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य श्रीमती कल्पना नालकर के नेतृत्व मेें आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक रूपवंति डावर पर्यवेक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना परमार द्वारा समस्त बालिकाओं को माहवारी के समय साफ-सफाई व सेनेटरी पेड का उपयोग करना चाहिए, जिससे हमारा जीवन स्वास्थ्य रहे। सपना परमार ने बालिकाओं को लालिमा योजना के अंतर्गत समझाया गया है , कि रक्त की कमी से होनेवाली बीमारी को एनीमिया कहा जाता है, इसकी पहचान किस तरह से करना एवं लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई और एनीमिया को दूर करने के उपाय बताए गए, साथ ही प्रार्चाय श्रीमती कल्पना नालकर द्वारा बालिकाओं को अपने भोजन में हरे पत्तेदार सब्जियों, विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करने को बोला गया है ।
इसके साथ ही सपना परमार ने बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के लिए भी बताया। इस अवसर पर शाला का समस्त स्टॉप व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
इसके पश्चात ओजस युथ क्लब के अन्तर्गत शा . कन्या हाईस्कूल तिरला में केरियर काउंसिल सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री दशरथ सिंह सोलंकी द्वारा छात्राओं को मार्गदर्शन दिया गया और साथ ही समस्त छात्राओं को पढ़ाई के प्रति रुचि बड़े व शाला का नाम रोशन करेंगे इस संबंध में जानकारी दी और परीक्षा के दौरान अच्छी तरह से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और अच्छे अंको से सफलता प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके साथ ही प्रार्चाय श्रीमती कल्पना नालकर ने भी छात्राओं को मोटिवेट किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त स्टॉप मौजूद रहा।
यह जानकारी सुश्री ललिता चौहान ने दी ।
Tags
dhar-nimad