धार आबकारी विभाग ने 280 ली हाथ भट्टी मदिरा व 23,200 किलो लहान जप्त की
धार - दिनांक 07/12/2019 को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोट के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के निर्देशन में धार जिले के वृत्त मनावर के काली किराई एंव गुलाटी में दबिश देकर 280 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर 23200 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के 15 प्रकरण एवं धारा 34(2) का 01 कुल 16 पंजीबद्ध किए जप्त की गई हाथ भट्टी मदिरा एवं नष्ट किए महुआ लहान मूल्य 1188000 है । उपरोक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौड़, राजेश जैन ,चंदन सिंह मीणा, दिलीप कनासे, शंभू दयाल जाटव, प्रशांत मंडलोई आबकारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार अग्रवाल, राजकुमार शुक्ला, एकता सोनकर, रोहित मुकाती एवं धार जिले का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
Tags
dhar-nimad