इनर व्हील क्लब मेन 3040 की डिस्टिक चेयरमैन झाबुआ
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - इनर व्हील क्लब मेन 3040 की डिस्टिक चेयरमैन दीपा जी कचोलिया अपने आधिकारिक यात्रा पर झाबुआ प्रवास पर उनके सानिध्य में इनरव्हील क्लब मेन ने दो प्रोजेक्ट उनके मुख्य आथित्य में सम्पन्न किये कार्यक्रम का आयोजन अपना होटल में किया।
पहले प्रोजेक्ट में झाबुआ वासियों को एवं समस्त भारत वासियों को पोलिथिन एवं प्लास्टिक से बनी सामग्रियों से मुक्त रखने के लिए इनरव्हील क्लब मेन का मोनो लगी थैलियों का वितरण किया गया। साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया दूसरे प्रोजेक्पुट में रंगपुरा स्थित विकलांग केंद्र में बच्चों को खेल सामग्री में क्रिकेट किट एवं शिक्षण के लिये कॉपी पेन पेंसिल का वितरण मुख्य अतिथि दीपा कचोलिया के हाथों से करवाया गया
संस्थापक अध्यक्ष ज्योति रांका ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।स्वागत भाषण अध्यक्ष रेखा राठौर ने दिया। रोटरी 3040 ए.जी. उमंग जी सक्सेना एवं रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अमित जी जादोन एवं चेअर मेन अर्चना राठौर ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्य क्रम मैं उपस्थित वरिष्ठ सदस्य कल्पना सकलेचा, सरिता बाबेल, वर्षा छाजेड़, पुष्पा सघंवी, राखी कर्नावट, समता कांठी मौजूद थे। ज्योति रांका और अध्यक्ष रेखा राठौर डिस्ट्रिक्ट चेअर मेन दीपा कलोलिया का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। पूर्व सचिव अर्चना सिसोदिया ने आभार माना । कार्यक्रम का संचालन किया पूर्व अध्यक्ष अंजू भंडारी ने किया।
Tags
jhabua