करंट लगने से विद्युत ठेकेदार के मजदूर की मौत | Karant lagne se vidyut thekedar ke majdur ki mout

करंट लगने से विद्युत ठेकेदार के मजदूर की मौत

करंट लगने से विद्युत ठेकेदार के मजदूर की मौत

आमला (रोहित दुबे) - थानांतर्गत ग्राम लालवाड़ी में बिजली करंट लगने से विद्युत ठेकेदार के मजदूर की मौत हो गई ।जानकारी के मूताबिक दोपहर 3 बजे के लगभग ठेकेदार का मजदूर गोलू पन्द्राम उम्र 32 वर्ष निवासी कुटखेड़ी 11 के वी लाइन पर मेन्टेन्स का कार्य करने चढ़ा था ।कार्य करते समय अचानक बिजली चालू होने से युवक बिजली करंट की चपेट में आकर खम्बे से नीचे गिर गया ।जिससे मोके पर ही गोलू पन्द्राम की मौत हो गई ।घटना की जानकारी लगते ही विधुत विभाग में हड़कंप मच गया।पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है ।मृतक के शव को पी एम हेतु स्वास्थ केंद्र लाया गया है।

करंट लगने से विद्युत ठेकेदार के मजदूर की मौत

Post a Comment

Previous Post Next Post