प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्‍ताह का किया गया शुभारंभ | PMmatr vandana saptah ka kiya gaya shubharambh

प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्‍ताह का किया गया शुभारंभ

प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्‍ताह का किया गया शुभारंभ

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत दिनांक 02 दिसम्‍बर से 08 दिसम्‍बर 2019 तक मातृ वंदना सप्‍ताह का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है । मातृ वंदना सप्‍ताह का शुभारंभ दिनांक 02 दिसम्‍बर 2019 को जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन द्वारा दीप प्रज्‍जवलित कर किया गया । कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रोहिणी हरिनखेडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती लीना चौधरी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री वंदना धुमकेती, वन सेंटर प्रशासक सुश्री रचना चौधरी, सहयोगी विभाग पोष्‍ट आफिस से श्री कमलकांत सोनी, कपिल परते, बैं,क स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं अन्‍य पर्यवेक्षक व कार्यकर्ता उपस्थित थे।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन ने इस अवसर पर विभागीय अमले को योजना की गतिविधियों के सफल क्रियान्‍वयन एवं अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाने की अपेक्षा की गई । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती लीना चौधरी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं उद्देश्यों तथा मातृ वंदना सप्‍ताह के दौरान प्रतिदिन आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अन्‍य को अवगत कराया । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रदेश में 01 जनवरी 2017 से प्रारंभ है । योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य गर्भवती महिलाओं को मजदूरी की हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नगद प्रोत्‍साहन प्रदान करना है, ताकि प्रथम बच्‍चे के प्रसव के पूर्व एवं पश्‍चात उन्‍हें पर्याप्‍त आराम मिल सके एवं नगद प्रोत्‍साहन के माध्‍यम से गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी व्‍यवहारों में सुधार करना है।

मातृ वंदना सप्‍ताह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों में गर्भवती व धात्री माताओं को शतप्रतिशत योजना का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाकर पंजीयन कराना, ग्रामसभा-नगरीय की बैठक आयोजित कर योजना के संचालन में आ रही समस्‍याओं का समय पर चर्चा करना, जिला स्‍तर पर मैराथन दौड़, प्रभात फेरी का आयेजन, गृह भेंट, आंगनबाड़ी स्‍तर पर महिलाओं के पोषण स्‍वास्‍थ्‍य एवं स्‍वच्‍छता की जागरूता इत्‍यादि शामिल है ।

Post a Comment

0 Comments