जिला स्तरीय प्रशिक्षको का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न | Jila stariy prashikshako ka prashikshan karyakram sampann

जिला स्तरीय प्रशिक्षको का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

जिला स्तरीय प्रशिक्षको का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

झाबुआ (मनीष कुमट) - डबल फोर्टिफाईड नमक के वितरण संबंध में बेहतर समन्वय एवं क्रियान्वयन हेतु न्यूट्रीषन इंटरनेषनल के द्वारा जिले के महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग, मध्यान्ह भोजन एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियो के प्रषिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में राज्य कार्यक्रम प्रतिनिधि मानसी शेखर, स्टेट फोरटीफीकेषन आॅफिसर रिषभा षुक्ला, प्रोजेक्ट कार्डिनेटर ष्वेता केषवानी, जिला समन्वयक सागर पात्रा, जिला समन्वयक असफाक अहमद द्वारा प्रषिक्षण दिया गया एवं संयुक्त संचालक डाॅ. संध्या व्यास इंदौर संभाग महिला बाल विकास विभाग इंदौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती सुषमा भदौरिया उपस्थिति थे।  डबल फोर्टिफाईड नमक के वितरण के संबंध में बेहतर समन्वय एवं क्रियान्वयन हेतु 18 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे हाॅटल शांति निकेतन पावर हाउस रोड झाबुआ में प्रशिक्षण आयोजित था। विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के डिपीएम/बीएमओ, महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ/सीडीपीओ, स्कूल शिक्षा के बीआरसी/मध्यान भोजन योजना प्रभारी, आदिवासी विकास विभाग के बीईओ, खाद्य विभाग के एएसओ/जेएसओ, वेयर हाउसिंग के षाखा प्रबंधक एमडीएम प्रभारी जिला पंचायत भी प्रषिक्षण में उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post