दीक्षा महोत्सव में समाजसेविसयों ने शिरकत की
थांदला (कादर शेख) - मंगलवार को पेटलावद के उदय गार्डन में शाम 8 बजे लाडली मुमुक्षु आयुशी बहन गांधी तप,जप की धर्म धरा पर चलने का संकल्प दीक्षा उत्सव के पावन अवसर पर कई सामाजिक संगठन द्वारा बहुमान किया। इस कड़ी में अटल सामाजिक सेवा संघ मध्य प्रदेश के संचालक राजू धानक, जितेंद्र मेहता, पूर्व पार्षद दुलाराम भाभर, गोपाल मईड़ा, कुमारी तनवी धानक, रमेश शर्मा ने धर्म लाभ लिया। व राजू धानक कार्यक्रम में पहुंचे तथा मुमुक्षी आयुशी बहन से आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि समाजसेवी राजू धानक सर्वधर्म समाज के धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
Tags
jhabua