कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल में मप्र बना शराबी प्रदेश : सांसद गुमानसिंह डामोर | Congress sarkar ke ek saal ke karyakal main mp bana sharabi pradesh

कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल में मप्र बना शराबी प्रदेश : सांसद गुमानसिंह डामोर 

मप्र सरकार की एक साल की विफलताओं को लेकर भाजपा की ओर से पत्रकारवार्ता का हुआ आयोजन

कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल में मप्र बना शराबी प्रदेश : सांसद गुमानसिंह डामोर

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मप्र में कांग्रेस सरकार के एक वर्ष होने पर सरकार की विफलताओं को लेकर भाजपा की ओर से पत्रकारवार्ता का आयोजन स्थानीय चेतन्य मार्ग स्थित निजी रेस्टोरेंट में 18 दिसंबर, बुधवार को शाम 4 बजे से रखा गया। जिसमें रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर ने मप्र की कांग्रेस सरकार पर मप्र को शराबी प्रदेश बनाने एवं कुपोषण और अपराधों में नंबर वन बनाने का आरोप लगाया। साथ ही सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में तरह-तरह के माफिया भी बढ़ रहे है। श्री डामोर ने बताया कि इस सरकार में दो लोगों की सुनवाई हो रहीं एक बड़ा पेसा वाला है और एक बड़ा अवैध उत्खन्न का काराबोरी है। पत्रकारवार्ता का संचालन करते हुए सर्वप्रथम भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मप्र में कांगे्रस की सरकार को एक वर्ष पूर्ण हो गए है, लेकिन इस एक वर्ष में मप्र में सरकार की कोई बड़ी उपलब्धि नहीं रहीं है, केवल खानापूर्ति करने के अलावा मप्र सरकार और उनके मंत्रियों ने कुछ नहीं किया हेै। बाद सांसद गुमानसिंह डामोर ने संबोधित करते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व हाईकमान राहुल गांधी ने मप्र में कांग्रेस सरकार बनने के पूर्व चुनावी सभाओ में 10 दिनों में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के सभी किसानों का कर्जा माफ करने की बात कहीं थीै, लेकिन आज भी मप्र में कोपरेटिब बैंक को छोड़कर अन्य किसी बैंकों का कर्जा माफ नहंी हुआ है। इस तरह से मप्र में किसानों के साथ धोखा हुआ है, ऐसे में क्या अब राहुल गांधी मप्र का मुख्यमंत्री बदलने का काम करेंगे। सांसद ने बताया कि मप्र में इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण किसनों की जो फसले खराब हुई, उसके मुआवजे के लिए केंद्र सरकार ने जो राशि पहुंचाई, वह अब तक मप्र में कांग्रेस सरकार ने किसानों को वितरित नहीं की है और ना ही राजस्व अधिकारियों से खराब फसलों का सर्वे अब तक करवाया है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की भावांतर योजना भी वर्तमान कांग्रेस सरकार ने फैल कर दी है।

नई गोशालाएं नहीं खुली और पुरानी गोैशालाएं भी अव्यवस्थाओं का शिकार

सांसद ने आगे बताया कि कांग्रेस ने सरकार बनने से पूर्व अपने वचन-पत्र संपूर्ण प्रदेश में हर ग्राम पंचायतों में गोशाला खोलने की घोषणा की थी, नवीन गौशालााएं खुलना तो दूर पुरानी बनी गौशालाओं की भी सुध नहीं लेने से वह बंद होने की कगार पर पहुंच गई है। मप्र के मुख्यमंत्री ने गरीबों का बिजली बिल आधा करने की बात कहीं थी, बिजली बिल आधा तो नही हुआ, अपितु ग्रामीण, किसानों का बिजली बिल चार गुना अधिक आ रहा है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चोहान ने योजना के तहत पूर्व में स्कूली बच्चों को लेपटाॅप, साईकिल देने की योजना शुरू की थी, जिस पर वर्तमान सरकार ने कहा कि हम साईकिल की जगह स्कूटी देंगे, लेकिन स्कूटी देना तो दूर अब स्कूली छात्र-छात्राओं को साईकिल मिलना भी बंद हो गई है। वर्तमान में कांग्रेस सरकार में अवैध शराब का परिवहन बढ़ा है। झाबुआ जिले की बात करे, तो एक भी नवीन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है।

तलाबला उद्योग बना मप्र

सांसद श्री डामोर ने कहा कि मप्र में कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल में मूलभूत सुविधाओ सड़क, बिजली, पानी में तो सुधार नहीं हुआ, अपितु प्रदेष तबादला उद्योग बनकर रह गया है। एक साल में पूरे प्रदेष के साथ झाबुआ जिले में भी थोक बंद तबादले किए गए है। स्कूलों में शिक्षक नहीं है, तो जो अतिथि शिक्षक है, उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिल रहा हे। इन दिनों प्रशासन द्वारा चलाई जा रहीं अतिक्रमण मुहीम के इस संबंध में सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार भूमाफियाओं की आड़ में गरीब किसानों का अतिक्रमण एवं उनके घरोंदे तुड़वाने का काम कऱ रहीं है। वर्तमान सरकार में माफियाओं का बोलबाला है। केंद्र में भाजपा सरकार एवं पूर्व में मप्र में 15 साल भाजपा की सरकार के दौरान प्रदेष में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनना स्वीकृत हुए थे, जिसमें से ढाई लाख प्रधानमंत्री आवास वर्तमान कांग्रेस सरकार ने बनने से रोक दिए है। 

यह रहे उपस्थित

यह पत्रकारवार्ता करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर भाजपा के जिला कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, भाजपा नगर मंडल महामंत्री भूपेष सिंगोड़, नगर मंडल पदाधिकारी अंकुर पाठक, मनोज अरोरा आदि सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post