जनचेतना अभियान का निरीक्षण किया | Janchetna abhiyan ka nirikshan kiya

जनचेतना अभियान का निरीक्षण किया

जनचेतना अभियान का निरीक्षण किया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मंगलवार को डॉक्टर संध्या व्यास ,संयुक्त संचालक इंदौर संभाग के द्वारा अपने साथ सदस्य दल जिसमे उप संचालक श्री रजनीश  सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री सुभागी मजूमदार, सहायक संचालक श्रीमती रोशनी पांडे ,सहायक संचालन श्रीमती वंदना दीक्षित, श्री किशोर कुमार वर्मा ,एवं श्री जय प्रकाश जोशी महिला एवं बाल विकास इंदौर संभाग  इंदौर के द्वारा कुपोषण मुक्त इंदौर संभाग के तहत झाबुआ जिले द्वारा संचालित जन चेतना अभियान का निरीक्षण किया गया जिसमें एक दल द्वारा पेटलावद परियोजना अंतर्गत पेटलावद,सरगी,खामरीपाड़ा, पहाड़िया मतापाडा के आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं दूसरे दल द्वारा थांदला परियोजना अंतर्गत जुलवानिया छोटी ,जुलवानिया बड़ा, छोटाधामिनी, आमली 1,व आमली सरपंच फलिया के  आंगन केंद्रों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पूर्व से वर्तमान स्थिति तक जो काम किए जा रहे हैं उस पर संतोष व्यक्त किया साथी बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित भी किया  जिले से जिले कार्यक्रम में अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया ,सहायक संचालक श्री अजय चौहान एवं सहायक संचालक श्री बाबू सिंह सस्तिया निरीक्षण दल के साथ उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post