चावल के भूसे की आड़ में अवैध शराब परिवहन करते ट्रक जब्त | Chaval ke bhuse ki aad main awaidh sharab parivahan

चावल के भूसे की आड़ में अवैध शराब परिवहन करते ट्रक जब्त

आबकारी विभाग झाबुआ ने की बड़ी कार्यवाही

चावल के भूसे की आड़ में अवैध शराब  परिवहन करते ट्रक जब्त

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा  जिला झाबुआ के दिशा निर्देश और श्री विनोद रघुवंशी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता इंदौर के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीक़ी के नेतृत्व में आज दिनांक 17/12/19 की शाम को आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा पराली (चावल की भूसी ) की आड़ में छुपा कर ले जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब और परिवहन करते हुए एक ट्रक को जब्त किया है। औचक मुखबिर की सूचना पर टीम ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा। ट्रक हरियाणा से चल कर गुजरात की ओर जा रहा था।  ट्रक में पराली के नीचे कुल 315 पेटी जिसमें 260 पेटी पार्टी स्पेशल व्हिस्की एवं 55 पेटी मकडोवेल्स व्हिस्की ले जाई जा रही थी। इसकी अनुमानित कीमत 43,05,000 आंकी गयी है। ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क ,34 (2) एवं 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी. एस.रावत के निर्देशन में कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री जयश्री वर्मा द्वारा की गई जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक श्री योगेश दामा, सुश्री किरण निनामा, मुख्य आबकारी आरक्षक सर्वश्री कुँवरसिंह डावर, प्रकाश भाभोर एवं कुसुम डावर और धनसिंह डामोर का योगदान रहा।

चावल के भूसे की आड़ में अवैध शराब  परिवहन करते ट्रक जब्त

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News