भारतीय जनता पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - आज युवाओं के साथ प्रदेश की कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में कमलनाथ सरकार ने विधानसभा चुनाव में बेरोजगारों से बेरोजगारी भत्ता 4000 रुपये और रोजगार देने का वादा किया था। जो आज भी सरकार के 1 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अधूरे ही हैं। ऊपर से बेशर्मी में प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओं को गाय चराओ और बैंड बजाओ अभियान जुटे रहने का तुगलकी फरमान सुना रही है। इतना ही नहीं अच्छे खासे काम काम में लगे लोगों को सरकार अपने बेवजह के खर्चे पूरे करने के लिए धड़ल्ले से बेरोजगार बनाने में जुटी हुई है। इसकी ताज़ातरीन बानगी की यह है कि बीते वर्ष सरकारी नौकरी के एक भी विज्ञापन जारी नहीं हुआ। ऐसे ही अनेकों युवा विरोधी सरकार की दमनकारी नीतियों को लेकर और मुख्य है, नागरिकता संशोधन विधेयक प्रदेश में जल्द लागू करने लेकर करने माँग को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में धरना के दौरान ही भाजयुमो कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के अधिक से अधिक पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और जिले के जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad