धार आबकारी विभाग ने की फिर कार्यवाही
वृत्त कुक्षी से 2,12,000 मूल्य की शराब व मोटरसाइकिल की जप्त
धार - आज दिनांक 28/12/2019 को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पड़ियाल, खड़कली, अमलाल में दबिश देकर 3100 किग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा कुल 120 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब तथा एक हीरो एच. एफ.डीलक्स मोटरसाइकिल जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)के अंतर्गत कुल 05 प्रकरण कायम किये गये । संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 2,12,000/- रु है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला आरक्षक जोत सिंह मावी, पदमा बघेल,रतना अमलियार की टीम द्वारा की गई।