होटल एवं हलवाई व्यापारी संघ ने नगर परिषद अधिकारी को नगर के ठेला व्यापारियों को अलग स्थान देने की की मांग | Hotel evam halwai vyapari sangh ne nagar parishad adhikari ko nagar ke

होटल एवं हलवाई व्यापारी संघ ने नगर परिषद अधिकारी को नगर के ठेला व्यापारियों को अलग स्थान देने की की मांग

होटल एवं हलवाई व्यापारी संघ ने नगर परिषद अधिकारी को नगर के ठेला व्यापारियों को अलग स्थान देने की की मांग

थान्दला (कादर शेख) - नगर में आर्थिक मंदी का असर साफ दिखाई देने लगा है। इसके ताजा उदाहरण नगर के विभिन्न व्यापारियों द्वारा बाहरी व्यक्तियों व व्यापारियों का बहिष्कार द्वारा देखने को मिल रहा है। पहले कपड़ा व्यापारियों द्वारा बाहरी व्यापारियों को भगाया गया वही इस बार होटल हलवाई एसोसिएशन ने संगठनात्मक रूप से नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर से भेंट कर बकायदा लिखित आवेदन देकर बाहरी लोगों को नगर में अन्यत्र स्थान देने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष तुलसीराम ने बताया कि नगर में सैकड़ो की तादाद में बाहरी लोग आकर बिना लाइसेंस के घटिया सामग्री बनाकर नगर की भोली जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। यही नही उनके द्वारा स्थायी तौर पर नगर में अनेक व्यापारियों के घर दुकान के आगे ठेलागाड़ी लगाकर व्यापार किया जा रहा है, जिससे नगर में अतिक्रमण के साथ - साथ आयेदिन दुकानदारों से आपसी विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। व्यापारियों ने बताया कि उनके इस तरह व्यापार करने से नगर के अन्य व्यापारियों जिन्होंने लाखों खर्च कर ऊँचे दाम पर किराए से दुकान लगा रखी है उनपर आर्थिक संकट आ गया है। ऐसे में नगर हित मे व्यापारियों की मनो स्थिति देखते हुए उचित कार्यवाही की जाए। उन्होंने नगर परिषद अधिकारी से मांग की है कि नगर में आये बाहरी ठेलागाड़ी व्यापारियों को गोलगप्पे, कचोरी, भजिया समोसे, चाइनीज आदि सामग्री मानक द्रव्य से बेचने के निर्देश देते हुए तय समय में एक स्थान निर्धारित कर लगाने के आदेश दिए जाए। नगर परिषद अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी ठेलागाड़ी व्यापारियों को स्पष्ट हिदायत देते हुए उन्हें अच्छी सामग्री उपयोग में लाने को कहा जायेगा वही चर्चा करके सभी को एक स्थान दिया जाएगा।

नगर परिषद में होटल हलवाई के अध्यक्ष तुलसीराम मेहते, प्रदीप नागर, कैलाश नागर, दिनेश नागर, जगदीश प्रजापत, मोहन गवली, दिलीप श्रीमाल, रमेश बृजवासी, भूरा राठौड़, कन्हैयालाल प्रजापत आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post