चोरों के हौसले बुलंद चोर बना रहे सुने मकानों को निशाना | Choro ke hosle buland chor bana rhe sune makano ko nishana

चोरों के हौसले बुलंद चोर बना रहे सुने मकानों को निशाना

चोरों के हौसले बुलंद चोर बना रहे सुने मकानों को निशाना

गडुली (जुजर अली बोहरा) - झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रंभापुर चौकी के ग्राम गडुली में सुने दो मकानो को अज्ञात चोरों ने रात्रि के समय निशाना बनाया! ईश्वर सिंह हाड़ा का माकन गांव के अंदर था और नगीन नायक का मकान रोड़ पर हैं ! मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक ईश्वर सिंह हाड़ा अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में राणापुर के टाडी गया हुआ था ! की चोरों ने सुने मकान को अपना निशाना बनाया ! मकान के अंदर कमरे में रखीं दो अलमारी का ताला तोड कर सोने चांदी के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया ! ईश्वर अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह से सुबह करीबन 4 : 30 बजे अपने  घर पर आया तो देखा कि घर के बाहर के मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था ! और घर के अंदर का सारा सामान और कपड़े  अस्तव्यस्त पड़े हुए थे वही घर के अन्दर रखी दोनों गोदरेज अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे तभी मकान मालिक ने घर पर हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुँची! वही परिजन से मिली जानकारी के अनुसार सोने के कंगन एक जोड़ी,सोने के टॉप दो जोड़ी, सोने की पायल दो जोड़ी,अंगूठी  सोने की और 10000₹ नगदी, नगदी व समान पर करीबन 1:50 लाख रुपए के माल पर  हाथ साफ किया चोरों ने...


चोरों ने एक साथ दो सुने मकानों को पर किये हाथ साफ

वहीं दूसरा मकान जो कि रम्भापुर रोड़ पर नगीन नायक के मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया है!नगीन के मकान का भी मेन गेट का ताला टूटा हुआ था ! और मकान मालिक अपने परिवार के साथ बाहर गया हुआ हैं अब एसे में मकान मालिक नगीन नायक के आने के बाद इस पता चल पाएगा की उसके घर में कितने की चोरी हुई हैं फिलाल पुलिस चोरों की तलाश कर रही

Post a Comment

Previous Post Next Post