हाई स्कूल कल्याणपुरा मे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ के साथ हुआ समापन | High school kalyanpura main 3 divasiy varshik utsav ka shubharambh

हाई स्कूल कल्याणपुरा मे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ के साथ हुआ समापन

हर बच्चा पढ़लिखकर बने बड़ा अफसर- विधायक भूरिया

हाई स्कूल कल्याणपुरा मे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ के साथ हुआ समापन

कल्याणपुरा (अली असगर) - शा.उ.मा.विद्यालय कल्याणपुरा में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सवर्प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्विलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूपमे पधारे विधायक कांतिलाल भूरिया ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल्याणपुरा हाई स्कूल में पढ़कर कई विद्यार्थियों ने अपने गांव और जिले का नाम देश और प्रदेश में बढ़ाया है में पहले भी कई बार यहां आ चुका हूं आप सभी विद्यार्थी भी अपने गुरुजनों का सम्मान करें अगर आप अपने गुरु का सम्मान करोगे तो गुरुजी भी आपको सही रास्ता बताने में पूरी मदद करेंगे जिस से आप आपकी मंजिल तक पहुच सको ओर पढ़लिखकर कलेक्टर एसपी डॉक्टर बनकर बड़े पदों पर विराजमान हो सको हमारी सरकार लगातार शिक्षा के छेत्र में नित नए कार्य कर रही है आपकी स्कूल में भी विद्यार्थियों ओर गुरुजी को कोई भी समस्याए नही आएगी हम निरन्तर आपकी सेवा में लगें हुए है इस दौरान सरपँच शंकर हटिला ने भी अपना उदबोधन दिया। 

हाई स्कूल कल्याणपुरा मे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ के साथ हुआ समापन

विद्यार्थियों ने दि प्रस्तुतियां तो समापन में अतिथियों ने बांटे पुरस्कार 

कार्यक्रम में विद्यार्थीयो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी शानदार प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों का कार्यक्रम समापन के अवसर पर अतिथियों द्वारा संम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया

प्राचार्य ने बताई स्कूल की समस्याए तो विधायक जी ने तुरंत की 12 लाख की घोषणा

हाई स्कूल कल्याणपुरा मे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ के साथ हुआ समापन

हाई स्कूल प्राचार्य bs नायक ने विधायक कांतिलाल भूरिया को स्कूल की समस्याए बताते हुए कहा कि हमारे यहां पर स्कूल में ज्यादा विद्यार्थी होने से कमरों की कमी है एवं कोई भी कार्यक्रम के लिए स्थाई मंच नही है जिस पर तुरंत मंच से ही विधायक ने घोषणा की ओर बोले कि दो कमरों के लिए 10 लाख रुपये की में घोषणा करता हु एवं स्थानीय मंच बनाने के लिए भी दो लाख रुपए की घोषणा करता हु जिस ओर समस्त स्कूल के स्टडी ओर विद्यार्थियों ने विधायक जी का आभार माना इस दौरान मंच पर सरपँच हटिला मानसिंग मेड़ा उमेश चौहान राकेश घोड़ावत अतिथि के रूप में पधारे थे कार्यक्रम का संचालन ईश्वरसिंह गुज्जर ने किया एवं अंत मे आभार प्राचार्य bs नायक ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post