आचार्य भगवंत पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी "अणु" के अंतेवासी शिष्य, बुद्धपुत्र, पूज्य प्रवर्तकश्री जिनेन्द्रमुनिजी मसा के मुखारविंद से दो मुमुक्षु बहनों की दीक्षा पेटलावद के उदय गार्डन में सम्पन्न हुई
दीक्षा उपरांत मुमुक्षु आयुषी बहन आस्थाश्री जी एवं मुमुक्षु अनिता बहन अनुज्ञा जी मसा नाम से जाने जाएंगे
पेटलावद (मनीष कुमट) - आचार्य भगवंत पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी "अणु" के अंतेवासी शिष्य, बुद्धपुत्र, पूज्य प्रवर्तकश्री जिनेन्द्रमुनिजी मसा के मुखारविंद से दो मुमुक्षु बहनों की दीक्षा पेटलावद के उदय गार्डन में सम्पन्न हुई । पूर्व में यहां केवल मुमुक्षु आयुषी बहन गांधी की दीक्षा होना थी किन्तु बदनावर निवासी मुमुक्षु अनिता बहन दिलीप जी संघवी के पाट दीक्षा के उत्कृष्ट भावों के चलते पेटलावद श्रीसंघ को दो मुमुक्षु आत्माओं की दीक्षा का लाभ मिला । दीक्षा उपरांत मुमुक्षु आयुषी बहन आस्थाश्री जी एवं मुमुक्षु अनिता बहन अनुज्ञा जी मसा नाम से जाने जाएंगे । नवदीक्षित साध्विद्वय को पूण्य पुंज महासती पूज्या पुण्यशीलाजी मसा की शिष्या घोषित किया गया । दीक्षा समारोह में रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट से सांसद गुमानसिंह डामोर सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे । दोनों नवदीक्षित मसा की बड़ी दीक्षा 24 दिसंबर 2019 को बामनिया में सम्पन्न होगी । उल्लेखनीय है कि पेटलावद के उदय गार्डन, कुमकुम गार्डन, पूजा गार्डन, प्रेमसागर गार्डन आदि इस शुभ प्रसंग हेतु निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए थे ।
आगामी आयोजन
दीक्षा समारोह में दोनों नवदीक्षित मसा की बड़ी दीक्षा के लिए बामनिया तथा होली चातुर्मास के लिए कल्याणपुरा श्रीसंघ को स्वीकृति प्रदान की गई । ज्ञातव्य है कि अक्षय तृतीया के पारणे के लिए कुशलगढ़ श्रीसंघ को पूर्व में स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है ।
दीक्षा अनुमोदनार्थ लिए 17वे वर्षीतप के प्रत्याख्यान
नवदीक्षित अनुज्ञाजी मसा के सांसारिक धर्मसहायक श्री दिलीपजी संघवी (तिलगारा वाले)बदनावर ने अनुज्ञाजी मसा की दीक्षा के अनुमोदनार्थ अपने 17वे वर्षीतप की तपस्या के प्रत्याख्यान प्रवर्तकश्री जी के मुखारविंद से ग्रहण किए ।
Tags
jhabua