डिप्टी कलेक्टर्स ने किया सावरी की शाला का आकस्मिक निरीक्षण | Dupty collector ne kiya savri ki shala ka akasmik nirikshan

डिप्टी कलेक्टर्स ने किया सावरी की शाला का आकस्मिक निरीक्षण
   
डिप्टी कलेक्टर्स ने किया सावरी की शाला का आकस्मिक निरीक्षण

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र परमार एवं निकिता मंडलोई ने आज 03 दिसम्बर 2019 को कटंगी विकासखंड के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला सावरी का आकस्मिक निरीक्षण किया और स्कूल की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने पढ़ाई के संबंध में बच्चों से सवाल-जवाब भी किये। शासकीय माध्यमिक शाला सावरी के निरीक्षण के दौरान एक शिक्षका समय पर शाला में उपस्थित नहीं हुई थी। शिक्षका एक घंटे के विलंब से शाला आयी थी। इस पर शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। डिप्टी कलेक्टर्स ने शाला में पढ़ रहे बच्चों से उनके विषय एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल किये। इस दौरान पाया गया कि छात्रायें पढ़ाई में ठीक थी और सवालों के सही जवाब दे रही थी। लेकिन लड़के सवालों के जवाब देने में कमजोर पाये गये। शाला की छात्राओं का शैक्षणिक स्तर छात्रों की तुलना में अच्छा था। शाला के शिक्षकों से कहा गया कि वे छात्रों शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए प्रयास करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post