डॉ. सैयदना साहेब की सालगिरह पर ग्राम नानपुर में चल समारोह का आयोजन | Dr sayyadna saheb ki salgirah pr gram nanpur main chal samaroh ka ayojan

डॉ. सैयदना साहेब की सालगिरह पर ग्राम नानपुर में चल समारोह का आयोजन

डॉ. सैयदना साहेब की सालगिरह पर ग्राम नानपुर में चल समारोह का आयोजन

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले की समीप ग्राम नानपुर में  अन्जुमनै इज्जी दाऊदी बोहरा समाज द्वारा अपने अगाध श्रद्धाकेन्द्र 53-वे धर्मगुरु डाॅ•सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहैब एवं मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहैब की मिलाद के मुबारक मोके पर जश्न मिलादुन्नबी से मिलादेदाईज्जमान तक(40 दिवसीय) आयोजन किये जा रहै हे। रोजाना दाऊदी बोहरा मरक़ज़ पर ईल्मी, साहित्यिक, सास्कृतिक, रचनात्मक आयोजन के साथ खेलकूद हो रहे हे। इस कड़ी मे दाऊदी बोहरा समाजियो ने नानपुर के प्रमुख मार्ग पर प्रोशेशन निकाला। जुलूस की रौनक कुक्षी से आई बुरहानी गार्डस इन्टरनेशनल शाखा कुक्षी के स्काउट्स के नौजवान तिरंगै यूनिफॉर्म मे थै। केप्टन तमीम मण्डीवाला और अलीअसगर मण्डी के नेतृत्व मे स्काउट्स के युवा राष्ट्रीयता से ओतप्रोत धुन बजा रहै थे। भारत माता की जय, और सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन जिन्दाबाद के नारो से आकाश गुजांयमान हो गया। जगह-जगह विभिन्न समाजियो द्वारा पुष्पवर्षा कर जुलुस का स्वागत किया गया। समाज के सदर शैख अकबर अली मर्चेंट,मुल्ला कैज़ार अली दाऊदी, मुल्ला ताहेर अली सैफ,इकबाल राज, सेक्रेटरी खुजैमा राज, हुसैनी मर्चेंट, शब्बीर हुसैन नोबल, हुसैनी राज, मोहम्मदी मर्चेंट, फखरुद्दीन पटेल, शब्बीर खयडीवाला सहीत सभी समाजगण सफेद दुधिया पोशाक मे कतारबद्ध सडक के एक किनारे चलकर शबगस्त की शोभा बड़ा रहै थे।

जुलूस का नेतृत्व नानपुर बुरहानी गार्डस के ताहा दाऊदी, हुजैफा राज,हुजैफा मर्चेंट, हुजैफा जाना कर रहै थे।

थाना प्रभारी श्री सोलंकी, आरक्षक मनोजभाई सहीत पुलिस फोर्स ने भी ट्रेफिक कन्ट्रोल मे काफी सहयोग किया। जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी शफ़क़त दाऊदी (पत्रकार) ने बताया की इस वर्ष धर्मगुरु सैयदना साहैब सालगिरह उत्सव हेतु गुजरात के सूरत शहर मे तशरीफ़ रखे हुए हे। 

रोजाना निकाह, जाफत, मिसाक,आदी आयोजन हो रहै हे।मिलादेदाईज्जमान के दिन देश-विदेश से हजारों की तादाद मे समाजी सूरत पहुंच कर सैयदना साहैब के दिदार एवं प्रवचन का लाभ लेंगे। मिलाद की रात्रि को समूचे विश्व मे गुरुजी के प्रवचन की आडियो-विडियो रिलै का प्रसारण  किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post