नवचेतना विस्तार केंद्र में होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन सम्पन्न
चंद्रशेखर आजाद नगर (अल्केश शाह) - गायत्री परिवार की ओर से नवचेतना विस्तार केंद्र पर नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा निदान शिविर का आयोजन गायत्री परिवार के सहयोग से किया गया| शिविर का उद्घाटन बीएमओ डॉक्टर मंजुला चौहान द्वारा किया गया इस अवसर पर नवचेतना विस्तार केंद्र के परिवाजक रामअवतार तिवारी सहित गायत्री परिवार के कार्यकर्ता शिविर में उपस्थित थे||30 पंजीकृत रोगियों का इलाज दाहोद से आए होम्योपैथी लडॉक्टर नरेंद्र बसेर एवं डॉक्टर प्रमिला बसेर, डॉक्टर विनीत कायस्थ,डॉ.गौरव नगर द्वारा किया लगया| मौके पर परीक्षण के साथ-साथ दवाइयां भी उपलब्ध करायी गई| डॉक्टर बशेर ने बताया कि नवचेतना विस्तार केंद्र पर प्रति लमाह 5 एवं 25 तारीख को होम्योपैथी चिकित्सा के द्वारा ईलाज किया जाएगा|
Tags
jhabua