नवचेतना विस्तार केंद्र में होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन सम्पन्न | Navchetna vistar kendra homeopathic chikitsa shivir

नवचेतना विस्तार केंद्र में होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन सम्पन्न

नवचेतना विस्तार केंद्र में होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन सम्पन्न

चंद्रशेखर आजाद नगर (अल्केश शाह) - गायत्री परिवार की ओर से नवचेतना विस्तार केंद्र पर नि:शुल्क  होम्योपैथी चिकित्सा निदान शिविर का आयोजन गायत्री परिवार के सहयोग से किया गया| शिविर का उद्घाटन बीएमओ डॉक्टर मंजुला चौहान द्वारा किया गया इस अवसर पर  नवचेतना विस्तार केंद्र  के परिवाजक रामअवतार तिवारी सहित गायत्री परिवार के कार्यकर्ता शिविर में उपस्थित थे||30 पंजीकृत रोगियों का इलाज दाहोद से आए होम्योपैथी लडॉक्टर नरेंद्र बसेर एवं डॉक्टर प्रमिला बसेर, डॉक्टर विनीत कायस्थ,डॉ.गौरव नगर द्वारा किया लगया|  मौके पर परीक्षण के साथ-साथ दवाइयां भी उपलब्ध करायी गई| डॉक्टर  बशेर ने बताया कि नवचेतना विस्तार केंद्र पर प्रति लमाह 5 एवं 25 तारीख को होम्योपैथी चिकित्सा के द्वारा ईलाज किया जाएगा|

Post a Comment

Previous Post Next Post