नवेगांव में प्रभारी मंत्री ने सुनी जनता की समस्यायें | Naveganv main prabhari mantri ne suni janta ki samasyaye

नवेगांव में प्रभारी मंत्री ने सुनी जनता की समस्यायें

नवेगांव में प्रभारी मंत्री ने सुनी जनता की समस्यायें

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल 13दिसंबर को अपने बालाघाट प्रवास के दौरान कटंगी विधायक श्री टामलाल सहारे के ग्राम नवेगांव स्थित निवास पर पहुंचे थे। वहां पर विधायक श्री सहारे ने कटंगी क्षेत्र के किसानों के संगठनों एवं अन्य लोगों की प्रभारी मंत्री से चर्चा कराई। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणों एवं किसान संगठन के प्रतिनिधयों से उनकी समस्याओं एवं मुद्दों को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि समर्थन  मूल्य पर धान खरीदी में जो भी समस्या आ रही है उसे दूर किया जायेगा। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीणों एवं किसानों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।

ग्राम कोहका निवासी बौने कद का गरीब परिवार युवा आनंद वाघमारे भी रोजगार उपलब्ध कराने की मांग लेकर नवेगांव प्रभारी मंत्री से मिलने आया था। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने आनंद से उसकी शिक्षा के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह पालीटेक्निक कर चुका है और परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते रोजगार की तलाश कर रहा है। इस प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कलेक्टर श्री आर्य से कहा कि वे आनंद को स्वरोजगार योजना का लाभ दिलायें। शासन की योजनाओं का लाभ ऐसे जरूरतमंद लोगों को अवश्य मिलना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post