डॉ.प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर अभाविप ने केंडल मार्च निकाला | Dr priyanka reddy ke hatyaro ko fansi ki maang

डॉ.प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर अभाविप ने केंडल मार्च निकाला

डॉ.प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर अभाविप ने केंडल मार्च निकाला

आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - नगर में सोमवार देर शाम को हैदराबाद की डॉ, प्रियंका रेड्डी के साथ हुवे दुष्कर्म ओर हत्या के मामले को लेकर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय दाहोद नाका टनटया मामा चौराहे से एक रैली निकाली। रैली नगर के रामदेव मंदिर , नीम चोक होते हुवे बस स्टैंड पहुंची। रैली में मौजूद अभाविप के कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियाँ लेकर नारेबाजी करते हुवे चल रहे थे। रैली बस स्टैंड स्तिथ स्व. इंदिराजी गांधी प्रतिमा चोक पहुंची। जहां पर केंडल जलाकर डॉ, प्रियंका रेडी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान अभाविप के छात्र नेताओं ने डॉ, प्रियंका के हत्यारों को फाँसी देने की मांग की गई। इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश मंत्री नीलेश सोलंकी, जिला संयोजक विनय चौहान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ओर कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post