स्वास्थ्य विभाग में आ रही परेशानियां का जल्द निराकरण हो | Swasthy vibhag main aa rhi pareshaniya ka jald nirakran ho

स्वास्थ्य विभाग में आ रही परेशानियां का जल्द निराकरण हो

स्वास्थ्य विभाग में आ रही परेशानियां का जल्द निराकरण हो

धामनोद (मुकेश सोडानी) - विधानसभा सत्र में धरमपुरी विधायक पाची ललाल मेड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए प्रश्न रखा जिसमें प्रमुख रूप से बताया गया कि गुजरी जो कि गणेश घाट के समीप है एंव अधिकतम हादसे  वही होते हैं वहां अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जाए साथ धामनोद और अन्य धरमपुरी क्षेत्र में चिकित्सकों के रहने के लिए क्वार्टर नहीं है तथा स्टाफ की भी कमी है उसे भी  तत्काल बढ़ाई जाए पर्यटक नगरी मांडव को लेकर विधायक ने विधानसभा में विदेशी पर्यटकों के स्वास्थ्य के लिए विशेष ध्यान रखने के लिए विशेष डॉक्टरों की टीम मौजूद रहे इसके लिए प्रश्न उठाया जिस पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सभी समस्या का निदान करने के लिए कहा। जानकारी विनय पाटीदार ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post