धार आबकारी विभाग की सरदारपुर में कार्यवाही
10 प्रकरणों में ज़ब्त 255 ली हाथभट्टी मदिरा व 2260 किलो लहान
धार - आज दिनांक 13/12/2019 को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोट के निर्देश एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त सरदारपुर में दबिश देकर 255 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर 2260 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के तहत 09 प्रकरण एवं धारा 34(2) के तहत 01 इस प्रकार कुल 10 पंजीबद्ध किए जप्त की गई हाथ भट्टी मदिरा एवं नष्ट किए महुआ लहान का अनुमानित मूल्य 145000 है । उपरोक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौड़, सुनील दत्त भट्ट, देवेश चतुर्वेदी राजेश जैन ,चंदन सिंह मीणा, प्रशांत मंडलोई, शंभू दयाल जाटव, आबकारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार अग्रवाल, आकांक्षा गर्ग राजकुमार शुक्ला, एकता सोनकर, एवं धार जिले का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।