अभिभाषक पर हमले को लेकर अभिभाषक संघ ने दिया ज्ञापन
थांदला (कादर शेख) - आलीराजपुर के अभिभाषक श्री ज्ञानेंद्र परिहार के अपरहण और उन पर हुए जानलेवा हमला के विरोध में अभिभाषक संघ थांदला द्वारा न्यायालय कार्य से विरत रहते हुए उक्त घटना की निंदा की तथा आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसडीएम थांदला तहसीलदार मेघनगर एवं थांदला एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय प्रथम श्रेणी थांदला के न्यायालय में ज्ञापन पेश कर न्यायालय कार्य से सभी अभिभाषक विरत रहे ा इस मौके पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री सलीम शेरानी पूर्व अध्यक्ष श्री पूनम चंद जी गा दिया श्री वीआर अरोरा श्री जितेंद्र जैन मोहम्मद सलीम खान अरुण गादिया तथा सचिव श्री तुषार भट्ट उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र बाबेल कोषाध्यक्ष श्री निलेश जैन श्री प्रकाश गणावा श्री सलीम कादरी चुन्नीलाल अमलियार श्री मनोज चौहान श्री संजय पंजल श्री दिनेश बैरागी श्री सुरेश बेरागी श्री कालू भाबर एंड्रियास मेडा शैतान सिंगारिया विशाल सोनी श्रीमंत अरोड़ा एनके शर्मा राजेंद्र शर्मा मोहन वसुनिया सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक उपस्थित थे। महिला अभिभाषक सुश्री कविता बोथरा श्रीमती चंदा धामन श्रीमती सपना सोलंकी ने भी इस मौके पर निंदा करते हुए घटना का विरोध किया है।
Tags
jhabua