धार आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम | Dhar abkari vibhag ke dwara sharab ke viruddh chalai ja rhi muhim

धार आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम

48,560 मूल्य की देशी-विदेशी मदिरा सहित वाहन किया जप्त


धार - आज दिनांक 29/12/2019 को  धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त कुक्षी  में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गश्त के दौरान ग्राम आली के इमलीपुरा फलिया में  स्प्लेंडर प्रो  मोटरसाइकिल से नानपुर(जिला अलीराजपुर) से क्रय कर अराड़ा  के रास्ते आली की ओर  परिवहन कर ले जाई जा रही 03 पेटी वास्को केन बियर 02 पेटी देशी मदिरा प्लेन तथा 01 पेटी रॉयल नाईट व्हिस्की की कुल 63 बल्क लीटर मात्रा जप्त कर आरोपीगण कमलेश पिता राधू तथा मंतर पिता राधेश्याम को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) सहपठित धारा 34(2) के अंतर्गत गिरफ्तार कर  प्रकरण कायम किया गया ।शराब तथा वाहन की  अनुमानित कीमत लगभग 48560/-रु है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशांत मंडलोई आबकारी उपनिरीक्षक राज कुमार शुक्ला तथा आरक्षक जोत सिंह मावी,पदमा बघेल और रतना अमलियार की टीम द्वारा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News