कलेक्टर ने पत्रकारो से मांगे पर्यटल स्थलों को ओर अधिक रमणीय बनाने के लिए आवष्यक सुझाव | Collector ne patrakaro se mange paryatal sthalo ko or adhik ramniy banane

कलेक्टर ने पत्रकारो से मांगे पर्यटल स्थलों को ओर अधिक रमणीय बनाने के लिए आवष्यक सुझाव

कलेक्टर ने पत्रकारो से मांगे पर्यटल स्थलों को ओर अधिक रमणीय बनाने के लिए आवष्यक सुझाव

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला प्रशासन द्वारा जिले के पर्यटन स्थलों का संग्रहण कर एक ब्रोषर तैयार किया जा रहा है। जिसमें जिले के सभी पर्यटन स्थल, रमणीय स्थलों, प्राचीन मंदिरो, झाबुआ जिले की प्राचीन संस्कृतियों एवं परंपराओं का समावेश किया जाना है। जिसके लिए कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देष पर कलेक्टोरेट सभा कक्ष में 18 दिसंबर, बुधवार को दोपहर 2.30 बजे इस संबंध में बैठक आयोजित कर जिले के पत्रकारों से चर्चा कर आवष्यक सुझाव मांगे गए। पत्रकारों के सुझावों को जिला पंचायत के मीडिया प्रभारी एवं प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी सुधीरसिंह कुषवाह ने नोटिंग कर कलेक्टर ने उस पर अमल करने के निर्देष प्रदान किए। 

बैठक में विषेष रूप से कलेक्टर प्रबल सिपाहा के अलावा जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन भी उपस्थित थे। सभी पत्रकारों को झाबुआ जिले के पर्यटन विकास एवं स्थलों के संबंध में तैयार किए गए ब्रोषर प्रदान किए गए, उसमें ओर क्या-क्या समावेश किया जा सकता है और कौन से प्राचीन मंदिर या रमणीय स्थल जोड़े जा सकते है, इस पर कलेक्टर ने सुझाव मांगे। जिस पर कलेक्टर श्री सिपाहा को पत्रकारों ने बताया कि इसमें शहर से सटे हाथीपावा को ओर अधिक डेवलेप कर यहां स्थित अति प्राचीन मंदिर एवं दरगाह का सौंदर्यीकरण करने के साथ मप्र के दूसरे सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज नियमित प्रातःकाल लहारया जाए, झूले-चकरी जो टूट-फूट चुके है, उनके रिपयेरिंग का कार्य, हाथीपावा जाने वाला सड़क मार्ग व्यवस्थित हो। रात्रि में लाईटिंग एवं सोंदर्यीकरण की व्यवस्था हो, यहां आने वाले लोगों के लिए जिले के प्रसिद्ध भोजन के रूप में दाल-पानिये एवं कड़कनाक की व्यवस्था करने के भी प्रयास किए जाएं। समोई बाबा देव मंदिर का भी तैयार किए गए ब्रोषर में जिक्र हो।

झाबुआ जिले की शान दाल-पानिए एवं कड़कनाथ को मिले प्रोत्साहन

भगोरिया हाटों में सहायता के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना हो। भगोरिया में सेल्फी पाइंट लगाने के साथ स्वयं सहायता समूहों को भगोरिया की ट्रेडिशनल ड्रेस प्रस्तुति के लिए दी जाए। भाबरा में चन्द्रशेखर आजाद की जन्म स्थली एवं कट्ठीवाड़ा की वादियों को भी सम्मिलित किया जाए, ब्रोशर में झाबुआ जिले का मानचित्र का सुंदर प्रस्तुतिकरण हो, भगोरिया हाटों का प्रचार संपूर्ण जिले में 10-15 दिन पूर्व से ही हो। इसके साथ ही भगोरिया हाटों और पर्यटल स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले से सटे राज मार्गों एवं हाईवे मार्गों तथा, मप्र टूरिज्म मोटलों पर भी पोस्टर-बेनर लगाकर इनका प्रचार-प्रसार किया जाए। विषेश रूप से जिले की शान दान-पानिये एवं कड़कनाथ को प्रोत्साहन दिया जाए, आदि सहित अनेक सुझाव पत्रकारों की ओर से जिला प्रषासन को प्रदान किए गए। जिन पर अमल करने हेतु कलेक्टर श्री सिपाहा ने निर्देशित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post