श्री गोड़ी पार्श्वनाथ मंदिर में पार्श्वनाथ भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक का होगा आयोजन
झाबुआ (मनीष कुमट) - समन्व्य मिषन के प्रेरक, सर्व-धर्म दिवाकर, क्रांतिकारी आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सूरीष्वरजी मसा (निराले बाबा) के पावन सानिध्य में स्थानीय राजगढ़ नाका स्थित श्री गोड़ी पार्ष्वनाथ जैन मंदिर में पोष दषमी तेला भगवान श्री पार्ष्वनाथ जन्म एवं दीक्षा कल्याणक का आयोजन हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा।
इस हेतु आचार्य दिव्यानंद सूरीजी का मंगल पर्दापण 19 दिसंबर शाम 4 बजे राजगढ़ नाके चौराहे से भव्य शोभायात्रा के रूप में विभिन्न मार्गों से होते हुए जैन मंदिर पर होगा। 20, 21 एवं 22 दिसंबर को तेला तप का आयोजन होगा। 20 दिसंबर को श्री अष्टप्रकारी पूजन, 21 दिसंबर को श्री 108 पार्ष्वनाथ महापूजन होगी। इस दिनसुबह एवं शाम को साधर्मी वात्सल्य का आयोजन होगा। 22 दिसंबर को गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरी पूजा का आयोजन किया जाएगा।
पूज्य श्रीजी के प्रतिदिन क्रांतिकारी प्रवचन होंगे
पूजन पढ़ाने हेतु स्थानीय महिला मंडल एवं महापूजन हेतु मोहनखेडा तीर्थ से विधिकारक एवं संगीतकार पधारेंगे। इस दौरान आचार्य प्रवर के प्रतिदिन क्रांतिकारी प्रवचन भी होगे। ज्ञातव्य रहे कि आचार्य प्रवर अपने व्यस्ततम कार्यक्रमां में से समय निकालकर आग्रहपूर्वक विनिती को स्वीकर कर झाबुआ पधार रहे है।
Tags
jhabua