अवैध रूप से कब्जे में रखा हुआ गांजा किया जप्त | Awaidh roop se kabje main rakha gaanja kiya japt

अवैध रूप से कब्जे में रखा हुआ गांजा किया जप्त

अवैध रूप से कब्जे में रखा हुआ गांजा किया जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री ललित शाक्यवार के नेतृत्व में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मिश्रा के निर्देशन एवं  नगर पुलिस अधीक्षक कटनी श्री एम पी प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना माधव नगर पुलिस के द्वारा अवैध रूप से कब्जे में रखा हुआ गांजा जप्त किया 

घटना का संचिप्त विवरण इस प्रकार से है कि आज दिनांक 18/12/2019 को चौकी प्रभारी निवार  उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत पी एस आई प्रशांत शुक्ला सहायक उपनिरीक्षक दिनेश करोसिया आरक्षक वीरेंद्र अनिल के साथ भ्रमण में थे जो ग्राम बिछुआ में एक व्यक्ति संधिग्ध परिस्थितियों में पाया गया जो उक्त व्यक्ति पर शंका होने से पुलिस बल के द्वारा मौके पर तलाशी लेने पर देवेन्द्र उर्फ लल्लन पिता विजय कुमार गुप्ता 38 वर्ष निवासी बिछुआ थाना माधव नगर के कब्जे से शाम 06.00 बजे 1 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 5000/- रुपए का जप्त किया गया है आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया जाकर गांजा प्राप्त करने के संबंध में स्रोत की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post