कलेक्टर ने किया नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड एवं बस स्टेंड का निरीक्षण | Collector ne kiya nagar palika ke dumping ground evam bus stand ka nirikshan

कलेक्टर ने किया नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड एवं बस स्टेंड का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड एवं बस स्टेंड का निरीक्षण

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - शासन के निर्देशों के अनुसार बालाघाट जिले में भी नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज 10 दिसम्बर को नगर पालिका बालाघाट के रेंगाटोला स्थित डंपिंग ग्राउंड एवं बस स्टेंड का निरीक्षण किया और वहा पर एकत्र हुई पालीथीन के निस्तारण पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र परमार, श्रीमती निकिता मंडलोई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिनेश वाघमारे और नगर पालिका के उपयंत्री श्री सुरेन्द्र रहांगडाले भी मौजूद थे।

सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग डस्टबीन में एकत्र करने की अपील
कलेक्टर श्री आर्य ने रेंगाटोला के डंपिंग ग्राउंड में नगरीय क्षेत्र बालाघाट से डंप किये गये कचरे एवं पालीथीन को देखा। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र बालाघाट में अब जो भी कचरा एकत्र किया जायेगा उसे अलग-अलग सूखा एवं गीले कचरे के रूप में एकत्र किया जायेगा। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अपने घर पर सूखे एवं गीले कचरे के लिए दो अलग-अलग डस्टबीन रखें। नागरिकों से कहा गया है कि वे गीले कचरे को अलग डस्टबीन में एवं सूखे कचरे को अलग डस्टबीन में रखें। नागरिक इतना सहयोग कर देंगें तो बालाघाट नगर को स्वच्छ बनाने में बहुत मदद मिल जायेगी। घर-घर जाकर कचरा एकत्र करने वाले नगर पालिका के अमले को भी सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग एकत्र करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। नगर पालिका के कचरा एकत्र वाले कर्मचारी अपने वार्ड का सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग एकत्र करके लायेंगें तो उन्हें वेतन के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि ईनाम के रूप में दी जायेगी। बालाघाट नगर के सभी दुकानदारों से भी कहा गया है कि वे अपनी दुकान के सामने दो डस्टबीन रखें। एक डस्टबीन का उपयोग सूखे कचरे को रखने के लिए और दूसरे डस्टबीन का उपयोग गीले कचरे को रखने के लिए किया जाये। 

कलेक्टर ने किया नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड एवं बस स्टेंड का निरीक्षण

पालीथीन निस्तारण की व्यवस्था देखने रायपुर जायेंगें बालाघाट के अधिकारी
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि रेंगाटोला के डंपिंग ग्राउंड में डाले गये पुराने कचरे में से पालीथीन को अलग करने का प्रयास किया जा रहा है। पालीथीन को एकत्र करने के बाद उसे डंपिंग ग्राउंड में लगी मशीन से कंप्रेस कर उसका अन्य कार्यों जैसे सड़क निर्माण में उपयोग करने वाली फर्मो को विक्रय कर दिया जायेगा। कचरे के रूप में निकलने वाली पालीथीन के निस्तारण की व्यवस्था को देखने के लिए सहायक कलेक्टर श्री अक्षय तेम्रावाल, डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र परमार, श्रीमती निकिता मंडलोई और नगर पालिका के उपयंत्री श्री सुरेन्द्र रहांगडाले रायपुर जायेंगें। रायपुर नगर निगम द्वारा पालीथीन के निस्तारण के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है। पालीथीन के निस्तारण के लिए रायपुर में उपयोग की जा रही तकनीक एवं व्यवस्था को बालाघाट में भी अपनाया जायेगा।
कलेक्टर श्री आर्य ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि रेंगाटोला के डंपिंग ग्राउंड में एकत्र कचरे में से पालीथीन को शीघ्र अलग करवायें। पालीथीन अलग करने वाले लोगों से एक दाम तय कर पालीथीन क्रय कर ली जाये और उसे मशीन से कंप्रेस कर रखा जाये। 
कलेक्टर श्री आर्य ने आज बालाघाट के बस स्टेंड का भी निरीक्षण किया और उसे व्यवस्थित करने एवं बस स्टेंड में किये गये अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने बस स्टेंड परिसर में स्वच्छता के लिए उपाय करने के निर्देश भी दिये

Post a Comment

Previous Post Next Post