जनसुनवाई में सुनी गई जनता की समस्या 98 आवेदकों ने दिये आवेदन
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 10 दिसम्बर 2019 को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। इसमें डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक कुमार मांझी ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदकों के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में कुल 98 आवेदन प्राप्त हुये है।
जनसुनवाई में बैहर तहसील के ग्राम परसामऊ की रितू भारद्वाज नसबंदी आपरेशन के असफल हो जाने पर मुआवजा राशि की मांग लेकर आयी थी। रितू का कहना था कि जिला चिकित्सालय बालाघाट में 14 मई 2009 को डॉ श्रीमती राजरानी खरे द्वारा उसका नसबंदी आपरेशन किया गया था। 14 सितम्बर 2019 को जिला चिकित्सालय बालाघाट में सोनोग्राफी कराने पर पता चला कि उसे 18 सप्ताह का गर्भ है। उसने दो संतान के बाद अपना नसबंदी आपरेशन कराया था। उसकी दूसरी संतान पुत्री है और उसे लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है। उसे 18 सप्ताह से अधिक का गर्भ होने के कारण वह अब गर्भपात भी नहीं करा सकती है। तीसरी संतान होने पर उसकी बेटी को लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। अत: उसे शासन से उचित मुआवजा दिलाया जाये।
जनसुनवाई में कालेज की दो छात्रायें शिवानी भलावी एवं रविना सिरसाम शिकायत लेकर आयी थी कि उन्हें कक्षा 12 वीं की छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण वे अपनी कालेज की आगे की पढ़ाई करने में परेशान हो रही है। दोनों छात्राओं का कहना था कि वर्ष 2018-19 में उनके द्वारा 12 वीं कक्षा पास कर ली गई है और उनके द्वारा आगे की पढ़ाई के लिए कालेज में प्रवेश ले लिया गया है। अत: उन्हें शीघ्र छात्रवृत्ति दिलायी जाये। खैरलांजी का दिनकर वासनिक, भरवेली सिवनी केंप के मनोहर सैयाम व नीलू कुशवाहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया थे। भरवेली के किसान शिकायत लेकर आये थे कि उनके द्वारा सभी दस्तावेज जमा करने के बाद भी उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दो-दो हजार रुपये की राशि नहीं मिल रही है।
जनसुनवाई में भरवेली की लीला सलामे शौचालय निर्माण के लिए राशि दिलाने की मांग लेकर आयी थी। लीला का कहना था कि उसके द्वारा अपने घर पर शौचालय का कार्य शुरू करवा दिया गया है। लेकिन शौचालय की 12 हजार रुपये की राशि नहीं मिलने से उसका शौचालय अधूरा पड़ा है। ग्राम पंचायत से कोई भी उसका शौचालय देखने नहीं आया है। अत: उसे शौचालय निर्माण के लिए शीघ्र राशि उपलब्ध कराई जाये। कटंगी तहसील के ग्राम नंदलेसरा का दुर्गेश बिसेन शिकायत लेकर आया था कि बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार बिसेन द्वारा उसके विरूद्ध बिजली चोरी का झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है।
जनसुनवाई में हट्टा की बिरनबाई मरठे एवं लालबर्रा तहसील के ग्राम बड़गांव के शेखलाल बिसेन शिकायत लेकर आये थे कि उनके परिजनों की खेत में कृषि कार्य के दौरान मृत्यु हो गई है। लेकिन उन्हें अब तक मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजाना का लाभ नहीं मिला है। लालबर्रा विकासखंड की ग्राम पंचायत बिरसोला के उप सरपंच शिकायत लेकर आये थे कि उनकी पंचायत के सरपंच संदेश सैयाम एवं सचिव द्वारा पंचायत के कार्यों में काफी अनियमितता की जा रही है।
Tags
dhar-nimad