चेनल गेट को खोलकर दो बाइक ले उड़े चोर
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के भागवत कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोर चैनल गेट का ताला तोड़कर दो वाहन ले उड़े वप्राप्त जानकारी के अनुसार मकान में रहने वाले बसंत सेन ने बताया कि उनकी स्प्लेंडर और हीरो के दो वाहन चोरों ने चुरा लिया घटना को बीती रात अंजाम दिया गया चोरों ने वाहन चुराने के पहले मकान के नकुचे भी तोड़े लेकिन सफलता नहीं मिली उपरोक्त घटना से अब कॉलोनी में भय है लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Tags
dhar-nimad