ऑइल पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर 2 में स्थित रीजन एंड पिगमेंट ऑइल पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में कल रात अचानक आग लग गई थी , आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है,आग लगने की सूचना मिलते ही 5 गाड़ियां और आस पास की कंपनियों से दमकल मौके पर पहुंच गई,और आग पर काबू करने की कोसिस की व पूरी रात आग बुझाने का काम चलता रहा लेकिन सुबह तक आग नहीं बुझ पाई है आपको बता दें की जिस कारखने में आग लगी है उसमे ऑयल पेंट बनाया जाता है, और ऑयल पेंट के बड़े-बड़े टैंक और ड्रम भरे हुए थे जिसको काबू कर पाना काफी मुश्किल था, दमकल विभाग के अनुसार अभी तक करीब 1200 लीटर फोम व 27 से ज्यादा टेंकर पानी का इस्तेमाल हो चुका है, वहीं कंपनी के सिक्योरिटी की माने तो आग पड़ोस में किसी व्यक्ति ने आग ठंड के कारण जलाई होगी उसी की चिंगारी उड़ कर फैक्ट्री में आ गई होगी शायद इसी के कारण आग लगी होगी ,फिलहाल करखना प्रबंधक या कंपनी मालिक आदि कोई मौजूद नहीं है वही दमकल के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के पास फायर फाइटिंग के कोई भी उपकरण मौजूद नहीं थे जांच करने के बाद कार्रवाई जरूर कंपनी खिलाफ होगी फिलहाल आग लगने के कारणों का पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है जिम्मेदार अधिकारी रात से अभी सुबह तक दिखाई नहीं दिए।