करोडों की लागत से बनने वाले चार पुलियाऔ का विधायक भुरिया ने किया भूमिपूजन
आजाद नगर (अल्केश शाह) - जोबट विधायक कलावती भुरीया ने विधानसभा क्षेत्र के (क़दवाल) आज़ाद नगर से कठीवाड़ा मार्ग पर 6.43 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 4 पुलों का गेती चला कर भूमिपूजन किया। इस मौके पर कठीवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पार सिंह बारिया,वरिष्ठ नेता लूलू भाई, पूर्व सांसद प्रतिनिधी भरत भाई,ओम सेठ गुप्ता, युवक कांग्रेस कठीवाड़ा अध्यक्ष भवानी भाई,मदन डावर,लईक भाई, युवक कांग्रेस आज़ाद नगर अध्यक्ष सोनू भंवर, उपाध्यक्ष सलमान बाबा खान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर कॉंग्रेस के अन्य कार्यकतओ ने भी आभार जताया।
Tags
jhabua