एब्सट्रेक्ट पेटिंग - नजरिया हो तो भाव नजर आएंगे | Abstract painting nazariya hot to bhav nazar ayenge

एब्सट्रेक्ट पेटिंग - नजरिया हो तो भाव नजर आएंगे

एब्सट्रेक्ट पेटिंग - नजरिया हो तो भाव नजर आएंगे

धार/मांडू - अंर्तमन की व्यथा,भावना,संवेदनाएं, जिज्ञासा के रंग समेटे इन पेंटिग्स को समझने का हर व्यक्ति का नजरिया अलग अलग होता है। नजरिया हो तो भाव भी नजर आएंगे। देखने वाला अपने अपने तरीके से इन्हें बयां करता है। 

मांडू उत्सव में कारवां सराय के मुक्ताकाश में प्रदर्शित एब्सट्रेक्ट पेंटिग्स पर्यटकों विशेषकर विदेशी पर्यटकों के लिए खासी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। कलाकार श्रीमती विम्मी मनोज बतलाती हैं कि यहां प्रदर्शित पेंटिग में जीवन में इंतजार की घड़ियों, परिवार की जवाबदेही और विरह की वेदनाओं को एक्रलिक कलर्स के जरिए दर्शाया गया है। संयोजक श्रीमती वंदिता श्रीवास्तव का कहना है कि नातू फाउंन्डेशन द्वारा मांडू उत्सव के दौरान विविध कलाकारों की कला "आर्ट पेवेलियन इन सागर तालाब","नातू फाउंडेशन आर्ट गैलरी" और "ईजल्स एट कारवां सराय" पर प्रदर्शित की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post