बेटमा पुलिस ने मोबाइल लैपटॉप चोर को किया गिरफ्तार
बेटमा (दीपक सेन) - इंदौर एसएसपी रूचवर्धन मिश्र व एएसपी ग्रामीण धर्मराज सिंह मीणा व अधिकारीयो के निर्देशन में बेटमा थाना प्रभारी डीपीएस चौहान द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई । इस टीम ने लगातार क्षेत्र में सर्चिंग की व सूचना मिलते ही तुरन्त कार्यवाही करते हुवे लैपटॉप और मोबाइल सहित रविंद्र कनोजे पिता जयमाल कनोजे उम्र 19 वर्ष जाति भीलाला निवासी पदम श्री होटल के पास सागौर कुटी काली बिल्लोद, और मुनेंद्र द्विवेदी पिता शंकर द्विवेदी उम्र 24 वर्ष निवासी सदर को गिरफ्तार किया इनके पास से लेनोवा कंपनी का लैपटॉप एक मोबाइल जफ़्त किया गया l वही पुलिस अब इनसे थाने के इनके अन्य अपराधों की पूछताछ कर रही है।
बेटमा पुलिस द्वारा किए गए इस ऑपरेशन में सब इंस्पेक्टर आशिक हुसैन प्रधान आरक्षक इंद्रपाल सिंह और ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया की अहम भुमिका रही l
Tags
dhar-nimad