भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बहुजनों द्वारा श्रद्धांजली अर्पित | Bhimrao ambedkar ke mahaparinirvaran divas pr bahujano dwara shraddhanjali

भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बहुजनों द्वारा श्रद्धांजली अर्पित

भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बहुजनों द्वारा श्रद्धांजली अर्पित

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - भारतीय संविधान के शिल्पकार महामानव भारत रत्न सिम्बोल ऑफ नॉलेज डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज के लोग स्थानिय अम्बेडकर नगर तिखी ईमली में स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर एकत्रित होकर पूजा अर्चना कर उनके जीवन संघर्ष को याद करते हुवे वक्ताओ ने ’जय भीम का नारा है, संविधान ही हमारा आदर्श ग्रन्थ है’ के नारो से अपनी बाते रखी। इस दौरान सभी वक्ताओ ने वर्तमान समय की स्थित पर अपनी बात रखते हुवे इस पर ओर अधिक काम करने की बात की  साथी बाबा साहब के संघर्षपुर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुवे युवाओं से अपील की गई कि एक गरीब और शोषित परिवार का बालक क्लास रूम से बहार ओर रोड़ साइड की लाईड के नीचे बैठ कर जो संघर्ष किया उसे वर्तमान समय के युवाओं को प्रेरणा लेकर अपने जीवन मे संघर्ष करना चाहिए। जीवन मे यदि एक समय भुखा रहना पड़े तो रह लिजिये। किन्तु अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दीजिए क्योंकि सभी समस्याओं से मुक्ति का दुवार शिक्षा है। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने अपने घरो पर संविधान एवं बाबा साहब की पुस्तकें रखने और जरूरत मंद को पढ़ने के लिए उपलब्ध करवाने की शपथ ली। अंत मे सभी ने दो मिनट का मौन धारण किया एव अम्बेडकर नगर के नन्हें मुन्हे बच्चों को केले का वितरण किया गया। इस दौरान अजाक्स, आकास, बिरसा ब्रिगेड, जयस, महिला मंडल, एसीएस पदाधिकारियो सहित बडी संख्या बहुजन समाज के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post