भक्त लोग संगीतमय सुदरकाण्ड का आनंद लेते हुए | Bhakt log sangeet may sundarkand ka anand lete hue

भक्त लोग संगीतमय सुदरकाण्ड का आनंद लेते हुए


बामनिया (प्रितेश जैन) - बुधवार दिनांक 11 दिसम्बर 2019 बुधवार को भगवान श्री दत्तात्रेय जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में खेड़ा पति हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और इसके साथ ही सुबह 8 बजे से संगीतमय सुंदर कांड का आयोजन रतलाम की सुप्रसिद्ध पार्टी द्वारा किया गया व आरती की गई जिसका लाभ सभी धर्म प्रेमी जनता ने उठाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post