पेंच में अटका ब्लाक के जनपद सचिवों का वेतन | Pench main atka block ke janpad sachivo ka vetan

पेंच में अटका ब्लाक के जनपद सचिवों का वेतन

4 माह से नही मिला 68 ग्राम पँचायत के सचिवों को वेतन

पेंच में अटका ब्लाक के जनपद सचिवों का वेतन

आमला (रोहित दुबे) -जनपद आमला के 68 ग्राम पंचायत के सचिवों  का वेतन विभागीय दाव पेंच में अटक गया है ।जिला पंचायत के अधिकारियों का कहना है कि आमला ब्लाक में डिमांड या आवंटन का कारण हो सकता है ।या लगातार सी ओ चेंज होना भी कारण हो सकता है। गौरतलब होगा को पंचायत सचिवों वेतन सम्बंधित डिमांड सही समय व नियमानुसार एक्ट में नही भेजे जाने के कारण उन्हें 4 माह से वेतन नही मिला है ।जबकी जिले के अन्य ब्लाकों की जनपद की अगर बात करे तो वहा यह स्थिति नही है।लेकिन जनपद आमला के सचिवों का वेतन विभागीय लापरवाही के चलते अधर में है ।कार्यालय में वर्षो से काबिज अधिकारी कर्मचारी अपनी मनमानी करते है ।जिसका खामियाजा सचिव भुगत रहे है ।इस मामले में प्रभारी सी ओ मनीष शेंडे को कई बार काल करने पर उन्होंने काल रिसीव नही किये ।

ब्लाक की ग्राम पंचायतों के सचिवो को पिछले 4 महीने से वेतन नही मिला है ।जिससे सचिव संगठन आक्रोशित है और ऐसी स्थिति में वे हड़ताल का रुख भी कर सकते है ।मिली जानकारी के मूताबिक दीपावली भी सचिवों ने बिना वेतन ही मनाई।वही बीते 2 दिसम्बर को वेतन के सम्बंध में पत्र जनपद मुख्यकार्यपालन अधिकारी सहित सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष सचिव संघठन को प्रेषित किया है ।जिसमे उल्लेख है कि सचिवों को सितम्बर ,अकटुबर, नबम्बर,से वर्तमान दिसम्बर माह तक का कुल 4 माह का वेतन अप्राप्त है ।वेतन नही मिलने सचिवों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है वही परिवारिक दायित्वों को पूर्ण नही करने से मानसिक रूप से विचलित है ।जिससे शासकीय योजनाओं  का भी निर्वहन नही कर पा रहे है । इस कारण जनपद कार्यालय में कार्यरत समस्त सचिवों द्वारा निर्णय लिया गया है कि जब तक वेतन नही मिलता हम कोई भी शासकीय कार्य नही करेंगे।मुख्यालय पर उपस्थित ही रहेंगे। 

गौरतलब होगा कि जनपद में पदस्थ कर्मचारियों की लापरवाही के चलते  सचिवों के वेतन डिमांड भेजा ही नही गया जिसके चलते सचिवों को वेतन नही मिल पाया ।

इनका कहना है 

आमला जनपद के सचिवों के वेतन के सम्बंध में आमला सी ओ से बात करके ही कारण स्पष्ठ हो पाएंगे।

जे पी त्यागी, जिला पंचायत सी ई ओ बैतूल

Post a Comment

Previous Post Next Post