आशा कार्यकर्ता की नियुक्ति में दस्तावेज फर्जी लगाने का आरोप
कलेक्टर से की शिकायत स्वास्थ विभाग गड़बड़ झाले की नही हो रही जांच
आमला (रोहित दुबे) - बीते कुछ माह पहले आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति में जमकर हुई वसूली की चर्चा चौक चौराहो पर है लेकिन अब परत दर परत खुलने की कहावत चरितार्थ हो रही है ।वही गलत नियुक्ति करने व शिकायत के बाद जांच न होने का एक मामला फिलहाल में सामने आया है ।जानकारी के मूताबिक नगर के वार्ड क्रमांक 4 में आशा कार्यकर्ता की नियुक्ति होना है इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने वार्ड की स्थानीय महिला अभ्यर्थियों से आवेदन बुलवाए गए थे आवेदकों ने अपने अपने मुल्दस्तावेज प्रस्तुत कर आशा कार्यकर्ता की भर्ती में 6 महिला अभ्यथियों ने भाग लिया था दवस्तावेजो के आधार पर उनको योग्यता के अनुसार अंक दिए गए थे लेकिन एक महिला अभियर्थि ने फर्जी मतदाता सूची प्रस्तुत कर भर्ती में दस्तावेज लगा कर स्वयस्थ विभाग को गुमराह किया लेकिन स्वास्थ विभाग ने भी दस्तावेजो की जांच किए बिना ही उक्त महिला को सबसे अधिक अंक देकर भर्ती कर लिया द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला अभियर्थि संगीता टिकारे ने आपत्ति दर्ज कर भर्ती में लगाए गए दस्तावेजो की जांच किए जाने की मांग की थी संगीता टिकारे ने सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में शिकायत कर जांच किए जाने की मांग रखी थी लेकिन स्वस्थ विभाग द्वारा कोई जांच नही की गई है संगीता टिकारे ने बताया कि स्वास्थ विभाग द्वारा दस्तावेजो कि जांच नही की जा रही है संगीता टिकारे ने बताया कि कलेक्टर से शिकायत कर जांच किए जाने की मांग की गई है गौरतलब हो कि एक वर्ष से वार्ड नं 4 में आशा कार्यकर्ता की सेवाएं नही मिल रही है जिसके कारण लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Tags
dhar-nimad