अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सोपा | Akhil bhartiya balai mahasangh ne collector ko gyapan sopa

अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सोपा

अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सोपा

धार (दिनेश राठौर) - 3 दिसंबर को अमझेरा थाना में  पारिवारिक का आपसी विवाद थाने में एफआइआर दर्ज हुई जिसमें अमझेरा में धारा 323 506 294 के अंतर्गत रितेश पिता अमृत लाल सोलंकी जाति निवासी ग्राम सौनीयाखेड़ी केो गिरफ्तार कर सरदारपुर जेल भेजा गया किया 7 दिसंबर शाम जेल कर्मचारी 5:00 बजे स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लाया गया डॉक्टर ने मृत घोषित किया मृतक के शरीर में मारपीट के निशान भी पाए गए उक्त घटना के विरोध में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार प्रदेश अध्यक्ष लता मालवीय के नेतृत्व में समाज जनों ने धार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में मृतक के परिवार को अंत्येष्टि थि हेतु 20000 तथा संबल योजना में ₹400000 की मांग की कलेक्टर श्रीकांत भनोट ने मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिखकर मृतक के परिवार को जल्द से जल्द  राशि दिलाने हेतु लिखा  20000 का चेक रेड क्रॉस सोसाइटी ने ने मृतक की पत्नी को दिया गया सरदारपुर के जेलर प्रदीप डामर को लाईनअटैच किया गया।

अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सोपा

Post a Comment

Previous Post Next Post