आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
जबलपुर (संतोष जैन) - पनागर तहसील के छतरपुर ग्राम में उच्चतर माध्यमिक शाला में कमलनाथ सरकार का सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में सामाजिक कल्याण एवं निशक्तजन मंत्रालय के मंत्री माननीय लखन घनघोरिया ने शिरकत की इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने क्षेत्र में आने वाली सभी समस्याओं के विषय में अधिकारियों से चर्चा की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री लखन घनघोरिया ने कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों का खुलकर बखान किया।
इस दौरान श्री घनघोरिया ने कहा की कमलनाथ सरकार किसानों के ऋण माफी से लेकर उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसके चलते सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को रखा गया है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता के घर-घर तक सरकार के अधिकारियों को पहुंचाना और लाभान्वित करवाना है।
Tags
jabalpur