मोबाईल दुकान की दीवाल में सेंध लगाकर मोबाईल चुराने वाला फरार ईनामी धराया | Mobile dukan ki diwal main sendh lagakar mobile churane wale

मोबाईल दुकान की दीवाल में सेंध लगाकर मोबाईल चुराने वाला फरार ईनामी धराया 

आरोपी से चुराये हुये 15 मोबाईल कीमती डेढ लाख रूपये के जप्त
                
मोबाईल दुकान की दीवाल में सेंध लगाकर मोबाईल चुराने वाले फरार ईनामी धराया

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना कटंगी में दिनॉक 21-10-18 को शाम 7 बजे मोह. आदिल उम्र 25 वर्ष निवासी मदार चौक कटंगी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी कटंगी बस स्टैण्ड मछली मार्केट के सामने मोबाईल दुकान है। दिनॉक 5/6-10-18 की दरम्यिनी रात कोई अज्ञात चोर पीछे की दीवाल में सेध लगाकर अंदर घुसकर विभिन्न कम्पनियों के कुल 15 मोबाईल  कीमती लगभग डेढ लाख रूपये के चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
                 
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा  नकबजनी की घटनाओं में आरोपी की पतासाजी एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियां एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में  अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. राय सिंह नरवरिया एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्गर्दशन मे थाना प्रभारी कटंगी श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना कटंगी अन्तर्गत हुई नकबजनी की घटनाओं में आरोपी की पतासाजी हेतु लगाया गया।  
                      
मोबाईल शॉप में हुई चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये गठित टीम के द्वारा पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि घटना दिनॉक को इवरान उर्फ इमरान बस स्टैण्ड के पीछे कटंगी का रात्रि मे संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखा था, इवरान उर्फ इमरान के घर पर दबिश दी गयी जो घर पर नहीं मिला, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.)  द्वारा फरार इमरान की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था, इमरान की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।
                   
दिनॉक 27-12-19 को गिरफ्तारी एवं पूछताछ से बचने के लिये इमरान खान पिता आमीर खान उम्र 19 वर्ष के द्वारा मान्नीय न्यायालय पाटन में  पेश हुआ, जानकारी लगने पर चोरी गये मोबाईलों के सम्बंध मे पूछताछ करने हेतु इमरान खान को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया, एवं पूछताछ की गयी तो लोहे की सब्बल से पीछे की दीवाल खोदकर मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया, चोरी गये 15 मोबाईल कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त सब्बल इमरान की निशादेही पर जप्त करते हुये और भी चोरी की वारदातों के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को गिरफ्तार कर 15 मोबाईल कीमती डेढ लाख रूपये जप्त करने में थाना प्रभारी कटंगी   श्री राकेश तिवारी ,उप निरीक्षक अमजद खान, प्रधान आरक्षक नरेश सिंह , आरक्षक कमलेश, नितिन शाक्य, लवकेश ,सैनिक विजय कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।  

Post a Comment

Previous Post Next Post