एजुकेट गर्ल संस्था द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया
तिरला (बगदीराम चौहान) - गंगानगर एजुकेट गर्ल संस्था द्वारा गंगानगर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस तथा संस्था का 12 वा स्थापना दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर तिरला बीआरसी गंगाराम अचाले ,बीएसी हरेसिंग ठाकुर , संकुल प्राचार्य कल्पना नालकर, प्राथमिक स्कूल के प्रधान अध्यापक लक्ष्मी ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जलित कर किया गया। संस्था द्वारा गंगानगर, मांडली , सेमलीपुरा क्लस्टर के 33 स्वयंसेवक एजुकेट गर्ल संस्था में टीम बालिका के रूप में जुड़े है उन्हें पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष गंगाराम अचाले द्वारा टीम बालिकाओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप शिक्षा के प्रति जो कार्य कर रहे है। वह अत्यंत सराहनीय है व पूण्य का काम है आगे भी ऐसे ही शिक्षा के प्रति काम करते रहे मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। संस्था की ओर से ब्लॉक ऑफिसर राहुल यादव , क्षेत्रीय समन्वयक हिमांशु पाटीदार, गजु बामनिया, राधेश्याम डावर द्वारा टीम की सभी बालिकाओ को पुरस्कृत किया गया।
Tags
dhar-nimad