अधिकारियों ने चेक की शासकीय स्कूलों में बच्चों की कापियां
लालबर्रा की माध्यमिक शाला बंद मिली
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - प्रदेश में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए 6 दिसम्बर को सभी शासकीय स्कूलों में कॉपी चैकिंग का एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से स्कूलों में कॉपी चैकिंग कार्य का निरीक्षण भी कराया गया। बालाघाट जिले में इस अभियान के लिए जिला स्तर से अधिकारियों को 5-5 शालायें निरीक्षण के लिए आबंटित की गई है। जनपद पंचायत लालबर्रा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गौरीशंकर डेहरिया ने 06 दिसम्बर को शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला बघोली एवं शासकीय प्राथमिक शाला चिचगांव में जाकर बच्चों की कापियां देखी। इस दौरान उन्होंने बच्चों से सवाल भी पूछे। इन तीनों शालाओं में बच्चों की कापियां विषयवार संधारित मिली और पाठ्यक्रम भी अद्यतन पाया गया। प्राथमिक शाला बघोली में छात्र-छात्राओं को पाठ पढ़ाये गये थे लेकिन उनकी कापियों में शेष पाठ नहीं लिखे गये थे। शाला के शिक्षकों को शेष पाठ बच्चों से कापियों में लिखवाने के निर्देश दिये गये।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डेहरिया अपरान्ह 4 बजे बच्चों की कापियों की जांच के लिए एक शाला परिसर में संचालित शासकीय माध्यमिक शाला लालबर्रा पहुंचे तो वह शाला बंद पायी और शाला के सभी 10 शिक्षक भी शाला बंद कर चले गये थे। जबकि शाला के लगने का निर्धारित समय प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक है। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि माध्यमिक शाला के शिक्षकों को एक दिन पूर्व ही सूचित कर दिया गया था कि 06 दिसंबर को बच्चों की कापियां देखने अधिकारी शाला में आयेंगें। इसके बाद भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डेहरिया के शाला पहुंचने पर शाला बंद पायी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डेहरिया ने इसे गंभीरता से लेते हुए माध्यमिक शाला के सभी 10 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनका एक दिन का वेतन काटा जाये और उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।अभियान के दौरान कक्षा के समस्त उपस्थित बच्चों की संबंधित विषयों में शत-प्रतिशत कॉपियाँ चैक की गई हैं। अधिकारियों द्वारा चैक किया गया कि विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक विषय की कॉपी बनाई गई है अथवा नहीं। पढ़ाए गए सभी पाठों का अभ्यास कार्य कॉपी में कराया गया है अथवा नहीं। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए अभ्यास कार्य की नियमित रूप से जाँच की जा रही है अथवा नहीं। शिक्षकों द्वारा कॉपी चैक कर गलती सुधार के लिये गलतियों पर लाल स्याही से गोले लगाकर उनके पास सही शब्द लिखे जा रहे हैं अथवा नहीं। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को नियमित रूप से व्यक्तिगत फीडबैक (टीप) देकर पुन: अभ्यास कराया जा रहा है अथवा नहीं।अभियान के अन्तर्गत निरीक्षण के बाद अधिकारियों से निश्चित प्रारूप में प्रतिवेदन प्राप्त कर कॉपी चैकिंग का समग्र आकलन किया जाएगा।
Tags
dhar-nimad
