जिला चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों के लिए पास की व्यवस्था
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - जिला चिकित्सालय बालाघाट में 10 दिसंबर 2019 दिन मंगलवार से मरीजों के परिजनों के लिए पास की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था से अब मरीज के साथ केवल एक व्यक्ति ही रह सकता है और उसे अपना पास बनवाना होगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने 7 दिसंबर 2019 को जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान दिए हैं। इस व्यवस्था के लागू होने से अब कोई भी व्यक्ति वार्ड में बिना पास के प्रवेश नहीं कर पाएगा। जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों के अधिक संख्या में आ जाने से वार्ड में अव्यवस्था हो जाती है और कई बार अवांछित लोगों का भी वार्डों में प्रवेश हो जाता है। मरीजों के उपचार के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए पास जारी करने की व्यवस्था बनाई गई है।
Tags
dhar-nimad