राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महा समारोह मनावर में आज 8 दिसंबर को आयोजित किया गया | Rashtriya media alankaran maha samaroh manawar main 8 december

राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महा समारोह मनावर में आज 8 दिसंबर को आयोजित किया गया

स्व.राजेंद्र माथुर और स्व.अरविंद काशिव की स्मृति में राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार भी दिए गये

भारतीय पत्रकार संघ एआईजे के झंडे तले बड़ी संख्या में पूरे भारत से पत्रकार पहुँचे 

पत्रकारों की कलम को मैं सलाम करता हूं विधायक डॉ हीरालाल अलावा

राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महा समारोह मनावर में आज 8 दिसंबर को आयोजित किया गया

मनावर (पवन प्रजापत) - कृष्णा गार्डन धर्मपुरी मार्ग पर भारतीय पत्रकार संघ एआईजे के तत्वावधान में राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासमारोह का भव्य आयोजन मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर में आयोजित किया गया। एआईजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने समस्त पत्रकार साथियों का गोल्ड मेडल,शील्ड,सम्मान पत्र के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा तथा धार जिला प्रभारी मंत्री डा.विजयलक्ष्मी साधौ प्रमुख अतिथि मनावर के विधायक हीरालाल अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सनसनी फैम दिल्ली के श्रीवर्धन त्रिवेदी, धार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम, मनावर नगर पालिका की अध्यक्ष संगीता शिवराम पाटीदार पाटीदार, भारतीय पत्रकार संघ एआईजे के जिलाध्यक्ष नारायण जौहरी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बालिपूर के संत योगेश जी महाराज बालीपुर ने भी अपना आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले सभी पत्रकारों को शील्ड,सम्मान पत्र के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राजनेता तथा प्रख्यात पत्रकार द्वारा पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखेंगे । कार्यक्रम के प्रभारी शाहनवाज शेख का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बधाई दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post